About Us

जय हिन्द मेरे प्यारे भाइयो , आपका TechRahul.com पर स्वागत है

यदि आप इस About Us के page पर आये है इसका मतलब है आप मेरे और मेरे इस वेबसाइट के बारे में जानने के लिए उत्सुक है तो चलिए मै आपको अपने और पानी इस website के बारे में पूरी जानकारी देता हु जिससे आप हमें अच्छी तरह जान पायेगे और हमसे जुड़ने में आपको कोई परेशानी नही होगी |

मेरे बारे में – राहुल सिंह

दोस्तों , मेरा नाम राहुल सिंह है , मै इस Website का Owner और CEO हु | मै इस महान भारत देश के सबसे बढे राज्य उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले का रहने वाला हु |

about us tech rahul

इस website को बनाने के कई सारे कारण थे लेकिन इसके पीछे एक छोटी सी स्टोरी है जो की आपको बताता हु starting में मुझे blog और blogging के बारे में कुछ भी नही पता था लेकिन मै जब भी internet पर कुछ भी search करता था तो सोचता था कि ये जानकारी लिखता कौन है इसी सवाल का जबाब ढूढ़ते ढूढ़ते मुझे blog के बारे में पता चला |

और finaly मैंने भी एक blog बना ही लिया क्योकि मैंने सोचा कि क्यों न दुसरो की भी हेल्प कि जाय क्योकि मेरी ही तरह बहुत से लोग होंगे जिन्हें अपने बहुत से सवालो के जबाब नही मिल रहे होंगे जिससे हम उनकी हेल्प भी कर सकते है और कोई भी जानकारी हम online स्टोर भी कर सकते है |

TechRahul.com website के बारे में

इस TechRahul.com साईट को 2 February 2016 को बनाया गया था जिसका मुख्य उद्देश्य लोगो की हेल्प करना था और starting में मुझे भी इससे पैसे कमाने के बारे में नही पता था लेकिन बाद में इसकी भी जानकारी हो गयी

मै यहां पर आप सभी लोगो के लिए informationl जानकारी लाता रहता हु जिससे आप लोगो की हेल्प हो सके क्योकि बहुत से लोग एसे भी है जिनको हिंदी बिलकुल नही आती या बहुत ही कम आती है इस लिए मै अपनी सारी पोस्ट hindi में ही लिखता हु जिससे मेरे सभी hindi प्रेमी भाइयो को पढने में कोई problem न हो और वो अपनी मातृभाषा में सारी जानकारी प्राप्त कर सके |

हमारा मिशन भी है की जिन लोगो को internet और टेक्नोलॉजी के बारे में नही पता है उनको इन सभी चीजो के बारे में पूरी जानकारी देना और जॉब की समस्या तो आपको पता ही है इस लिए इस समस्या को ख़त्म करके हम online से ही पैसे कमाने के बारे में बताते है जिससे जॉब की समस्या भी ख़त्म होगी और लोगो को रोजगार भी मिलेगे |

इस वेबसाइट को बनाने का एक कारण यह भी है मुझे Technology बहुत ज्यादा intrest था और अभी भी बहुत है मेरी सीखने की कैपेसिटी बहुत ज्यादा है और भी भी मै हर दिन कुछ न कुछ सीखता और और सीखने का प्रयास करता रहता हु क्योकि किसी भी चीज के बारे में कोई भी 100% जानकार नही होता |

इस साईट पर आपको कौन कौन सी जानकारी मिलेगी :

इस website पर आपको बहुत सी जानकारिया मिलेगी जैसे :-

  1. online पैसे कैसे कमाए
  2. Blog और Blogging के बारे में
  3. SEO ( search engine optimization ) के बारे में
  4. टेक्नोलॉजी के बारे में
  5. computer tips और जानकारी
  6. मोबाइल tips and tricks
  7. और भी बहुत कुछ

हमसे contact करने के लिए हमारे contact us forum पर जाये या telegram group से जुड़े