आज के समय में लगभग सभी के पास स्मार्टफोन अर्थात android मोबाइल जरुर होता है लेकिन बहुत से लोगो को इसमें एक problem हो फेस करना पड़ता है वो है android mobile me hang problem और लोग इससे बहुत ज्यादा परेशान हो जाते है

और यदि आप भी अपने मोबाइल के hang होने या बहुत ज्यादा slow होने से परेशान है तो आज मै आप लोगो को 10 एसे आसन तरीके बताने वाला हु जिससे आप अपने मोबाइल के हैंगिंग और slow working problem को बहुत ही आसानी से ठीक कर सकते है है |
android mobile me hang problem क्यों होती है ?
मोबाइल hang होने के बहुत से कारण हो सकते है जिनमे कुछ पॉइंट निम्नलिखित है :-
- यदि आप के मोबाइल में वायरस है तो आप का मोबाइल hang हो सकता है और ये वायरस कई तरीको से आप के मोबाइल में आ सकते है |
- किसी एसी वेबसाइट हो open करना जिसमें वायरस हो
- अपने मोबाइल या चिप ( SD कार्ड ) एसे computer से जोड़ना जिसमे वायरस हो
- बिना SSL सर्टिफिकेट वाली साईट पर जाना
- आपके android मोबाइल में Ram का बहुत ज्यादा कम होने से भी hang कि problem हो सकती है |
- cache file को भी काफी दिनों से डिलीट न करने पर android mobile slow हो जाता है और hang करने लगता है |
- android mobile में hang होने की सबसे बड़ी वजह ये भी होती है की आवश्यकता से अधिक application को install करना |
- बहुत ज्यादा application को एक साथ इस्तेमाल करना
- internal storage का फुल हो जाना भी hang की problem बन सकती है
एंड्राइड मोबाइल में हैंग प्रॉब्लम को कैसे ठीक करे 10 तरीके
स्मार्टफोन को हैंगिंग और slow होने से बचने के लिए आप को यहा पर बताये गये टॉप 10 तरीके बताये गये है जिसे इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल के slow working और हैंगिंग problem हो आसानी से solve कर सकते है :-
- 3G mobile me pubg कैसे खेले ? How to play pubg in 3g mobile
- whatsapp से पैसे कमाए घर बैठे mobile से पैसे कैसे कमाए
- Admob se paise kaise kamaye 2021 in hindi
antivirus का प्रयोग करे :
आपको अपने मोबाइल में हमेशा एक अच्छा antivirus का उपयोग करना चाहिए जैसे :- avast , avira , avg , du booster आदि. आप चाहे तो pad एंटीवायरस का भी इस्तेमाल कर सकते है लेकिन मुझे नहीं लगता की आप को शायद इसकी जरुरत पड़ेगी क्योकि लगभग 80% काम आपका ये फ्री एंटीवायरस ही कर देते है | और समय समय पर इन्हें update भी करते रहे |
Bluetooth ( ब्लूटूथ ) का इस्तेमाल कम से कम करे :
जितना हो सके bluetooth का उपयोग कम से कम करे क्योकि आप जिसके मोबाइल से फाइल का आदान प्रदान कर रहे है उसके मोबाइल में virus भी हो सकता है जो आपके मोबाइल को भी slow कर सकता है | और ज्यादा बड़ी फाइल को transfer करने के लिए ब्लूटूथ के बजाय file transfer app का प्रयोग करे जैसे :- shyer it , xender , airdroid आदि.
बहुत बड़ी-बड़ी application फाइल को uninstall :
phone hang होने का सबसे बड़ा reason ( कारण ) यह भी है कि हम अपने मोबाइल में लिमिट से ज्यादा application install कर लेते है चाहे वो game हि क्यों न हो येसे application को आप uninstall कर दे तो हि ठीक होगा
useless application को uninstall करे :
आप अपने मोबाइल से उन application को uninstall या disable कर दे जिनका उपयोग न हो या जिनका उपयोग आप बहुत हि कम करते हो हर एंड्राइड मोबाइल में लगभग 50 से 60% application in bulid होती है और हम इन्हें uninstall नही कर सकते लेकिन हम उन्हें force stop तो कर हि सकते है एसा करने से वो application running में से remove हो जाती है और आपके मोबाइल का processesser और भी fast हो जाता है और मोबाइल के hang होने कि समस्या 20% तक कम हो जाती है force stop करने के लिए ये step follow करे : setting >> app manager >> जिस application ko force stop karna hai us par click kare >> force stop पर क्लिक कर दे
समय समय पर डाटा को clear करते रहे :
हम जितने भी application या app use करते है उनकी डाटा लिमिट धीरे धीरे बढ़ जाती है और कभी कभी तो ये 100 mb के ऊपर भी हो जाती है इस लिए इन सभी application ya app को बीच बीच में clear data करते रहे इससे आपकी इंटरनल मेमोरी भी बढ़ जाती है और mobile hang भी नही करता और आप का app भी remove नही होगा
रिफ्रेश या reboot करे :
अपने मोबाइल को महीने में एक बार रीस्टार्ट या रिबूट जरुर करे जिससे mobile use करने में काफी फायदा मिलता है
- online article ya post likh kar paise kaise kmaye hindi guide
- mobile me computer ki tarah lagaye recycle bin ka folder ya option मोबाइल में recycle bin का प्रयोग कैसे करे
- Whatsapp Disappearing Massages क्या है ?कैसे यूज करें ?
android mobile में अधिकतम फ्री स्पेस रखे :
मोबाइल में उतना हि डाटा रखे जितने कि आवश्यकता हो क्योकि मोबाइल में कम से कम 1-2 gb का फ्री स्पेस होना बहुत हि जरुरी है और और इंटरनल मेमोरी का भी फ्री स्पेस कम से कम एक से दो GB होना चाहिए |
मोबाइल डाटा चालू करने के बाद 2 मिनट का इंतजार करे :
आप जब भी अपने मोबाइल का डाटा या इन्टरनेट चालू करते है तो उसे 1-2 मिनट तक use न करे क्योकि आप का इन्टरनेट डाटा चालू होते हि कुछ application background me running करने लगते है | और उनमे मैसेज आना शुरू हो जाता है जैसे : – whatsapp , facebook , email आदि|
प्रतिदिन cache फाइल clear करते रहे :
हम जो application use करते है उनमे धीरे धीरे cache इकठ्ठा हो जाता है इसलिए अपने मोबाइल में प्रतिदिन clear cache ( कैशे ) करते रहे इससे आप के मोबाइल कि इंटरनल मेमोरी का स्पेस भी बढ़ता है और मोबाइल hang भी नही करता |
अब तक आप ने क्या सीखा निष्कर्ष :
आशा है आप को android mobile में hang होने की problem को solve करने के तरीके आप को पसंद आये होंगे यदि आप को ये पोस्ट पसंद आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ share जरुर करे और यदि आपके पास हमारे लिये कोई सवाल है तो आप कमेंट में पूछ सकते है |