android mobile से virus कैसे हटाये | mobile virus cleaner

आज हम लोग बात करने वाले है की mobile virus को कैसे hataye क्योकि एंड्राइड mobile के आज के समय में लगभग 80% ब्यक्ति एंड्राइड मोबाइल यूज़ कर रहा है  और आज के समय में हर मोबाइल यूजर इन्टरनेट चलाना चाहता है और चला भी रहा है आज कल मार्केट में तो कुछ ऐसे मोबाइल भी आ गए है |

mobile virus se kaise bache

जो कंप्यूटर और लैपटॉप की तरह कार्य करते है लेकिन यदि इसी mobile में virus चला जाता है तो इसमें हैंग की problem होने लगती है और ठीक से कार्य नही करता जिससे हमें बहुत परेशानी होती है तो आज हम इसी mobile virus को ठीक करने के बारे में जानकारी देने वाले है |

की ये कैसे ये virus mobile में आ जाते है | और इनको कैसे निकालते है तो चलिए जानते है इसकी पूरी जानकारी स्टेप बाई स्टेप –

mobile में virus आने के कारण

सबसे पहले आपको mobile virus को ख़त्म करने से पहले ये जानना जरुरी है की ये virus mobile में आते कैसे है जिससे हम अगली बार से पहले से ही इसके प्रोटेक्शन के लिए तैयार रहे | mobile में virus आने के कई कारण हो सकते है जिनमे से ये कुछ कारण हम नीचे बता रहे है –

1. internet virus क्या होता है ?

ये वायरस इंजीनीयरो या hackers द्वारा अपने स्वार्थ के लिए बनाया जाता है जिससे इनके द्वारा बनाये गए एंटीवायरस की बिक्री ज्यादा से ज्यादा हो सके ये वायरस जब भी मोबाइल में आ जाते है तो मोबाइल के कार्य करने की छमता कम हो जाती है

और आपका मोबाइल कभी कभी चलते चलते रुक जाता है या बंद भी हो जाता है और ये वायरस इतने तेज होते है की ये आपके मोबाइल से जरुरी  डाटा भी डिलीट कर देते है |

एसे mobile virus ज्यादाटार किसी websites के जरिये आपके mobile में आते है क्योकि hackers द्वारा एसी कोडिंग की गयी होती है की आप जैसे ही उनकी वेबसाइट पर विजिट करते है तभी आप से कुछ एसे permission मागते है जिसकी उन्हें जरुरत होती है |

लेकिन इसमें कुछ permission तो जरुरी होते है लेकिन कुछ फालतू में आपसे ले लिए जाते है जैसे मान लीजिये आपने कोई फोटो खीचने के लिए कोई app install किया अब को आपसे आपके contact details की permission मागता है तो ये आपको नही देना चाहिए इसी तरह आप किसी भी वेबसाइट को विजिट करने के बाद तुरंत उसके url में https जरुर देखे या लॉक का निशान जरुर होना चाहिए |

2. ब्लूटूथ से वायरस कैसे आते है

कुछ लोग bluetooth चालू करने के बाद उसका इस्तेमाल करना बंद कर देते है लेकिन ब्लूटूथ को ऑफ करना भूल जाते है इससे mobile में virus आने की आशंका रहती है और बार बार ब्लूटूथ चालू भी न करे इससे मोबाइल वायरस चले जाते है |

कोई भी फाइल या डाटा ट्रान्सफर करने  के लिए प्ले स्टोर पर बहुत से एप्प मौजूद है उसका उपयोग करे ब्लूटूथ का उपयोग बहुत ही कम करे और किसी भी तरह के फाइल या डाटा का लेन-देन करते समय ध्यान रखे की आप जिस फाइल को अपने mobile में ले रहे है उसमे किसी भी प्रकार का वायरस या मैलवेयर न हो |

3.  लोकल साईट से एप्प डाउनलोड न करे 

यदि आप अपने मोबाइल में कोई भी application download कर रहे है तो सबसे पहले उसके बारे में लोगो द्वारा दी गयी रेटिंग जरुर देखे और उस app के बारे में लोगो की क्या राय है उसे भी पढ़े |

ज्यादा से ज्यादा कोसिस करे की आप जो भी application install करना चाहते है उसे गूगल प्ले स्टोर से ही download करे क्योकि यदि आप किसी लोकल या फर्जी वेबसाइट से app download करते है तो उसमे mobile virus का खतरा रहता है और एसी application जो google play store पर नही है |

वो आपके लिए ज्यादा safe नही होती है इसलिए जहा तक हो सके फर्जी वेबसाइट से app download करने से बचे |

mobile virus निकालने के उपाय :-

अभी तक आपने जाना की किस तरह से हमारे mobile में virus आते है जिसे यदि आप ध्यान में रखते है तो आपके mobile में कोई भी virus आएगा ही नही यदि फिर भी आपके mobile में कोई virus या malware आ जाता है तो उसे कैसे हटाना है चलिए इसके बारे में भी जानते है |

1. एंटीवायरस का प्रयोग करे

आपके मोबाइल में हमेशा एक एंटीवायरस जरुर होना चाहिए और सिर्फ एंटीवायरस डालने से ही काम नही चलेगा आपको इसे समय समय पर update भी करना होगा और एसे एंटीवायरस 2 प्रकार के होते है |

1. pad antivirus ( इनके लिए पैसा देना पड़ता है )

यदि आप अपने mobile में कोई एसा काम करते है जिसके हैक होने से आपको बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है जैसे पैसे का लेन देन या अपनी कंपनी का महत्वपूर्ण डाटा आदि तो आप pad antivirus का इस्तेमाल करे क्योकि ये ज्यादा secure होते है |

2. free antivirus ( इसके लिए पैसा नही देना पड़ता )

यदि आप नार्मल इस्तेमाल के लिए antivirus लेना चाहते है तो आप free antivirus का इस्तेमाल करे जैसे :- avg , kaspersky , mcafee , secuirty 360 , avast , avira , du booster , clean master आदि . ये सभी antivirus बिल्कुल फ्री है और आप इसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड भी कर सकते है |

3. mobile को daily scan और clean करे ?

अभी मैंने आपको ऊपर free और pad antivirus के बारे में बताया जिनमे से आप किसी का भी इस्तेमाल कर सकते है और अपने mobile को daily scan करते रहे | और mobile के cache file और junk file को भी remove करते रहे |

4.  mobile को समय समय पर update करते रहे

अपने mobile को time to time update करते रहे क्योकि mobile virus के साथ साथ और भी साइबर अटैक से बचने के लिए mobile कंपनिया समय समय पर update देती रहती है |

जिसे आपको update करते रहना है और इसके साथ साथ आप जो भी app का इस्तेमाल करते है उसे भी update करते रहे |

Conclusion

हमने आपको अभी ऊपर जो भी तरीके बताये है जैसे antivirus का इस्तेमाल करना , mobile को scan और update करते रहना यदि आप इन सभी बातो का ध्यान रखते है |
तो आप अपने mobile को virus और साइबर अटैक से बचा सकते है |
आप को हमारी इस post में mobile virus से बचने की जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट के माध्यम से जरुर बताये जिससे हम आप को और भी नई नई जानकारियों से  अवगत करा सके यदि आप को ये जानकारी अच्छी लगी तो शेयर करना न भूले

               

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.