यदि आप भी एक new blogger है या बहुत दिनों से blogging कर रहे है तो आपको backlink के बारे में पता होना चाहिए क्योकि ये आपके blog और search engine optimization के लिए बहुत जरुरी है |
क्योकि google जिन 200 पैरामीटर पर आपकी website को analyze करने के bad rank करता है उनमे से एक पैरामीटर backlinks भी है | जिसे बहुत से लोग ignore करते है |

यदि आप भी उनमे से एक है जो off page seo करते समय backlink का ध्यान नही देते है तो हो सकता है कि आपके blog को rank करने में ज्यादा टाइम लग जाय और आप successfull blogger बहुत देर से बने |
इसलिए आज हम आपको बतायेगे कि backlink क्या होती है और ये आपके blog या website के लिए क्यों जरुरी है |
Backlink क्या है | what is backlink in hindi
जब आप अपने blog या किसी पोस्ट के url ( link ) को किसी दूसरी website या blog पर publish करते है तो इसे ही backlink कहते है | यदि आप link के बारे में और ज्यादा जानना चाहते है तो ये पोस्ट पढ़े link कितने तरह के होते है |
हमें backlink क्यों बनाना चाहिए और इसके क्या फायदे है ?
बैकलिंक की जरुरत आपके blog के लिए बहुत ही जरुरी है और इसके बहुत से फायदे भी है जो हम आपके बता रहे है
- यदि आप अपने blog को बहुत जल्द grow करना चाहते है तो आपको इसकी जरुरत पड़ेगी
- seo के लिए ये बहुत जरुरी है
- इससे आपकी domain athority बढती है
- आपके article google में जल्द index और rank करने लगते है
- इसकी हेल्प से आप अपने blog कि traffic भी बढ़ा सकते है
इसके आलावा भी इसके और भी फायदे है यदि आप भी अपने blog को जल्द rank करना चाहते है तो बैकलिंक बनाना शुरू कर दीजिये |
बैकलिंक कितने प्रकार के होते है | types of backlink on seo
यदि हम seo के point of view से देखे तो बैकलिंक 2 तरह के होते है
- Do follow backlink
- No follow backlink
इन दोनों प्रकार के backlinks का आपके blog के लिए बराबर का योगदान होता है चलिए अब इनके बारे में थोडा details में जानते है |
1. Do follow backlinks किसे कहते है ?
आप जब भी कोई link बनाते है तो उसे आप do follow backlink ही बनाये जिससे आपको अधिक फायदा हो क्योकि do follow link से link juice मिलता है |
जो आपकी website के लिए ज्यादा जरुरी है और इस links को google के spiders और crowler भी crowl करके index करते है और इसी के हेल्प से वो आपकी साईट पर भी आ सकते है |
do follow links को बनाने में ही सबसे ज्यादा मेहनत और टाइम लगता है लेकिन इतना ज्यादा कठिन भी नही है कि आप कर ही न पाए do follow links बनाने के लिए सबसे अच्छा तरीका अपनी website से रिलेटेड website पर guest post करना है |
जिसकी हेल्प से आप आसानी से do follow links बना सकते है | इसके आलावा भी और भी बहुत से तरीके है |
2. No follow backlinks किसे कहते है ?
no follow links बनाना ज्यादा hard काम नही होता क्योकि no follow links आप बहुत से तरीके से बना सकते है जिसमे सबसे ज्यादा पापुलर कमेट से no follow links बनाना है |
लेकिन आप जिस साईट से no follow links बनाते है उससे आपकी साईट पर link juice पास नही होता और न ही उस link के जरिये google के crowler आपकी website पर आ सकते है |
लेकिन फिर भी आपको इसका फायदा मिलता है इसलिए जितना ज्यादा जरुरी do follow links है उतना ही जरुरी no follow links भी है |
website या blog के लिए कितने तरह के backlinks बनाने चाहिए ?
हम आपको यहां पर 50 तरह के links बता रहे है जो आप अपने blog या website के लिए बना सकते है | लेकिन links बनाते समय आपको 70% links आपको अपने domain पर बनानी चाहिए |
और 20% links आप अपनी किसी भी अलग अलग पोस्ट पर बना सकते है जो कि seo के लिए बहुत अच्छा माना जाता है इसे आप थोडा बहुत कम ज्यादा भी कर सकते है |
और आपको do follow और no follow दोनों तरह के links बनाने चाहिए नही तो हो सकता है कि google आपके links को spam links मान ले | चलिए अब जानते है कि वो कौन – कौन सी 50 links है जो हमें अपने blog के लिए बनानी चाहिए |
50 तरह के बैकलिंक | 50 types of backlinks
हम आपको यहा पर 50 एसी sites को बता रहे है जहा से आपको backlinks जरुर बनाना चाहिए क्योकि इससे आपकी domain athority भी बढ़ेगी और ranking भी |
- .EDU Links :- इस तरह कि ज्यादातर sites education के लिए बनाई जाती है यदि आपकी भी साईट इससे रिलेटेड है तो आपको एसे top level domain से links बनानी चाहिए
- .Gov links :- इस तरह के domain अधिकतर गवर्मेन्ट sites के लिए होती है यदि आपको इससे बैकलिंक मिल जाये तो समझ लो सोने पे सुहागा हो गया |
- .org links :- ये भी एक बहुत ही TLD ( top level domain ) है जिससे आपको links बनानी चाहिए |
- Editorially given links :- ये वो links है जिसके लिए आपको कुछ भी मेहनत नही करनी पड़ती और लोग naturaly आप को अपने blog में links दे देते है |
- traditional media or press :- यदि आप किसी media या press जैसे newspaper , magazines , T.V. आदि में आपको links मिलता है तो उससे आपको बहुत ज्यादा फायदा हो सकता है लेकिन एसे links बनाना बहुत मुश्किल होता है
- internal links :- जब आप अपने blog की post को अपनी new या old पोस्ट से link करते है तो उसे ही internal linking कहते है | ये सबसे आसन तरीका है |
- similar niche से links बनाना :- आपको एसी sites से भी links बनानी चाहिए जो आपके niche से मिलते जुलते हो जैसे आप यदि computers के बारे में लिखते है तो आप एसी sites से link बना सकते है जो keyboard या mouse के बारे में लिखते हो |
- competitors के websites से भी links बना सकते है | लेकिन उसके लिए आपको पहले find करना होगा कि आपके competitors कौन कौन है |
- forums links :- अपने niche से releted forums को join करके आप वह से भी backlinks बना सकते है |
- social media profile links बनाये
- social media post links बनाये इसके लिए आप quara.com और medium.com जैसी sites का इस्तेमाल कर सकते है
- reddit से भी आपको links बनानी चाहिए क्योकि social media से ये थोडा अलग है |
- linkedin company directory से links बनाये
- अपने niche से रिलेटेड relevant industry directories से backlink बनाये
- local directories से links बनाये
- यदि आप blogging से रिलेटेड article लिखते है तो template या theme directories से do follow या no follow links बना सकते है
- ebook से आप links बना सकते है जिसमे आपको marketing और seo दोनों का फायदा मिलेगा | लेकिन इसमें आपको थोडा ज्यादा मेहनत करने कि जरुरत है और आपका content में valueble होना चाहिए तभी लोग उसे download करेगे
- local news sites से link बनाना चाहिए
- guest blogging से भी आप do follow links बना सकते है जिसके बारे में हमने पहले ही आपको details में बताया है
- manual outreach links
- google my bussiness से link बनाये
- अपने brand नाम से anchor text links बनाये
- यदि आप अपने blog के किसी पोस्ट पर backlinks बना रहे है तो कोसिस करे कि keyword पर ही anchor text का इस्तेमाल करे |
- how to guide links मतलब एसे links बनाये जो how to से स्टार्ट हो
- resource guide links
- infographic में आप links बना सकते है |
- infographic में आप साइटेशन links भी बना सकते है |
- question answer sites से links बनाये
- email से links बना सकते है |
- image या graphics links
- video से link बनाये
- slide share करके link बना सकते है
- किसी के product के review करके आप उसकी साईट से backlinks ले सकते है
- विकिपीडिया से links बनाना बहुत powerfull होता है और आप दुसरे wiki sites से भी links बना सकते है |
- do follow link बनाये और इसके बारे में हम आपको पहले ही ऊपर बता चुके है
- आप no follow links भी बना सकते है इसके बारे में भी हम आपको ऊपर बता चुके है |
- ask people you know मतलब आप जिस websites को जानते है उसे बात करके भी आप links ले सकते है
- दुसरे बड़े bloggers का interview करके भी आप do follow backlinks बना सकते है |
- अपना interview भी दुसरे bloggers को दे
- podcast से भी आप links बना सकते है |
- quote sites पर कमेंट कर सकते है क्योकि यहा traffic बहुत ज्यादा होता है
- quote sites पर आप contribute भी कर सकते है जिससे आपको do follow links मिल सकती है |
- news website से links ले
- कोई भी importent tools बनाकर backlinks बना सकते है जैसे यदि आप keyword research tool या कोई अन्य informative tools बनाते है तो लोग उसे अपने blog में खुद से ही link दे देते है |
- यदि आपको coding आती है तो आप template या wordpress theme बना सकते है और footer में अपना link दे सकते है |
- आप webinars करके भी अपना links दे सकते है |
- यदि आपने खुद से कोई research कि है तो उसे short में share करके अपने full details वाली साईट पर भेज सकते है
- glossaries बना कर भी आप backlink ले सकते है ये एक प्रकार की dictionary होती है
- links to your case studies.
- links your competitors have :- मतलब आपके competitors नही जहा से links बनाई है आप भी वहा से links बना सकते है
चेतावनी ( warning )
यहा पर हमने जितने भी तरीके बताये है backlinks बनाने के वो सभी अलग अलग blog के लिए है आप एक ही blog पर ये सभी प्रकार के links न बनाये इसमें से जो आपके blog से releted हो और आपके seo के लिए सही हो उसी तरह की links बनाये नही तो google इसे spam मान कर आपकी साईट को deindex कर सकता है |
इस पोस्ट में आज आपने जाना कि backlinks क्या होती है और हम कितने तरह से backlinks बना सकते है |
मुझे आशा है कि आपको ये post जरुर पसंद आई होगी यदि इससे आपको थोड़ी भी हेल्प मिली हो तो इसे share जरुर करे और यदि आप हमसे कोई सवाल पूछना चाहते है तो कमेंट करे |