13+ Black hat seo techniques in hindi 2023

दोस्तों आज हम अपनी इस पोस्ट में black hat seo techniques के बारे में बात करने वाले है क्योकि हमने आपको इससे पहले on page seo कैसे करे और off page seo कैसे करे इसके बारे में बता चुके है |

यदि आपको नही पता कि seo क्या होता है तो पहले आप search engine optimization क्या है ये पोस्ट पढ़े जिसमे हमने full details में बताया हुआ है कि seo क्या होता है

black hat seo techniques

तो चलिए आज हम जानते है black hat seo techniques के बारे में जिसे किसी भी bloggers को नही करनी चाहिए क्योकि बहुत से blogger adsense approve कराने के लिए या फिर अपने blog की traffic बढ़ाने के लिए वो black hat seo techniques का इस्तेमाल करते है |

जो कि किसी भी bloggers को नही करनी चाहिए क्योकि ये एसी techniques होती है जिससे फायदा कम और नुकसान ज्यादा होता है और google भी एसी websites को de-index कर देता है |

चलिए जानते है कि वो कौन से काम या techniques है जो black hat seo के अंतर्गत आते है और हमें इन काम को करने से बचना चाहिए |

Black hat seo techniques क्या है ?

किसी भी काम को करने के लिए लोग 2 तरीके का इस्तेमाल करते है 1. लीगल 2. इनलीगल इसी तरह bloggers अपनी website को google के टॉप में rank कराने के लिए seo का इस्तेमाल करते है |

और ये seo 2 तरह के होते है

  1. white hat seo technique जो कि लीगल है और अच्छा माना जाता है|
  2. black hat seo technique ये तरीका गलत है और अच्छा नही माना जाता |

मललब सीधे शब्दों में कहे तो एसी technique जो आप अपने blog को rank कराने के लिए गलत तरीके से इस्तेमाल करते है या users और google को धोखा देते है तो इसे black hat seo कहते है जिनमे बहुत से काम आते है जिन्हें हम आगे बताने वाले है |

चलिए अब जानते है कि हमें black hat seo से बचने के लिए कौन कौन से काम नही करने है –

1. Blog / website को Over optimize न करे

ये बात तो आपको भी पता होगी कि कोई भी काम एक निश्चित limit तक ही करनी चाहिए यदि आप अपने blog का optimization एक limit में करते है तो उसे white hat seo technique कहते है |

लकिन यदि आप वही काम जरुरत से ज्यादा कर देते है तो उसके black hat seo technique कहते है इसलिए अपने blog website को over optimize न करे |

हम यह पर आपको कुछ पॉइंट्स बता रहे है जो जिसे आप जरुरत से ज्यादा इस्तेमाल न करे –

  • don,t use extra color :- बहुत से लोग अपनी sites को design करने के चक्कर में बहुत सरे colors का इस्तेमाल करते है जिससे users को problem होती है इसलिए अपने blog में 2 से 3 color का ही इस्तेमाल करे जो देखने में simple हो और आँखों में चुभे नही |
  • notification popup :- यदि आप अपने blog पर email subscribe popup या कोई दूसरा notification popup का इस्तेमाल करते है तो 1 या 2 से ज्यादा न करे |

2. Content scam न करे

blogging की दुनिया में content को king कहा जाता है लेकिन यदि आप black hat seo techniques का इस्तेमाल करके content बनाते है तो इससे आपको बहुत ज्यादा नुकसान हो सकता है |

और google आपके blog को penalize भी कर सकते है इसलिए content scam से बचने के लिए niche दिए गए points को ध्यान से पढ़े और एसा करने से बचे

  • copy content :- यदि आप google के टॉप page पर rank करना चाहते है तो आपको copy paste करना बंद करना होगा नही तो आप कभी भी अपने blog को rank नही करा सकते | क्योकि जिस blog पर copy content publish होते है उन पर न तो google traffic भेजता है और न ही adsense approve होता है |
  • auto blogging :- बहुत से लोग अपनी website पर पोस्ट करने के लिए automation या auto blogging करते है जिसमे वो अपने blog में एक wordpress plugin install करके उसे rss feed की हेल्प से दुसरे किसी website से link कर देते है जिससे उस site पर जैसे ही कोई new पोस्ट publish होती है वो automatic इनके blog पर भी आ जाती है | black hat seo techniques का ये एक बहुत बड़ा part है |
  • article spinning :- ये भी copy content का ही एक part है article spinning से लोग दूसरी साईट से article को copy करते है और article spinning tools की हेल्प से उसमे कुछ words को change करके अपने blog पर publish करते है जो कि seo की नजर से बहुत गलत technique है |

बहुत से blogger ये भी सोचते है कि हम खुद से किसी blog से content को copy नही करते या search result से copy करते है तो मै आपको बता दू कि यदि आप किसी tools की हेल्प से content copy करे या खुद से ये दोनों ही तरीके गलत है |

3. Keyword stuffing से बचे

blog के पोस्ट में keyword इस्तेमाल करना तो बहुत जरुरी है लेकिन यदि आप इसका प्रयोग जरुरत से ज्यादा करते है तो इसे keyword stuffing कहते है इसलिए blog में keyword की density 1 से 1.50 प्रतिशत ही रखे |

और एसे irrelevant keyword का इस्तेमाल न करे जो आपकी post से match न करते हो या आपके keyword से मिलते जुलते न हो अपनी पोस्ट में उसी keyword का इस्तेमाल करे जो आपकी पोस्ट से रिलेटेड हो

4. Link over optimization न करे

अपनी पोस्ट में internal और external linking करना seo के लिए अच्छा मन जाता है लेकिन linking करते समय ये ध्यान रखे कि एसा न हो कि आपकी पोस्ट में केवल link ही link दिखाई दे यदि आपको नही पता कि links क्या होती है तो ये पोस्ट पढ़े type of links in hindi इसलिए जहा पर जरुरत हो वही पर links का इस्तेमाल करे |

5. cloaking techniques black hat seo कभी न करे

यदि ये कहे कि cloaking ही black hat seo techniques है तो गलत नही होगा क्योकि देखा जाये तो real में cloaking ही black hat seo techniques है |

जिसकी वजह से google हमेशा के लिए आप को search engine result page से आपको हटा सकता है और इसी कि वजह से आपका google adsense account भी block हो सकता है |

5.1. cloaking क्या है ?

जो लोग cloaking करते है वो किसी दुसरे कि साईट कि तरह दिखने वाली website बनाते है और वो इसके दो version बनाते है एक google के लिए और दूसरा users के लिए |

जिसे cloaking करने वाले लोग अपनी पहली साईट से users को दूसरी site पर redirect करके उनके साथ scam करते है |

6. paid links या link exchange न करे

google backlinks को पसंद करता है ये बात सही है लेकिन google केवल high quality backlinks को ही पसंद करता है लेकिन यदि आप किसी से backlinks buy करते है |

या पैसे देकर backlinks खरीदते है तो google इसे बिलकुल भी पसंद नही करता और link exchange ( आप मुझे backlink दो मै आपको backlink दुगा ) को भी पसंद नही करता है |

7. users को sneakey ( गलत तरीके से ) redirect न करे :

sneakey redirect भी cloaking की तरह ही काम करता है लेकिन इसमें पूरी साईट को redirect न करके किसी एक page को redirect किया जाता है जो google webmaster guideline के खिलाफ है |

इसलिए users को कभी भी sneakey redirect न करे जब जरुरत हो तभी किसी page पर redirect करे अपने किसी खुद के फायदे के लिए redirect न करे |

8. Hidden text or links का इस्तेमाल न करे

अपने blog पर किसी भी तरह के एसे text का इस्तेमाल न करे जिससे users और google bot को पढने में परेशानी हो या users को ठीक से दिखाई न देता हो |

क्योकि बहुत से bloggers कुछ एसे text का इस्तेमाल करते है जो users को दिखाई ही नही देते एसा इसलिए होता है क्योकि blog के text और backgrownd दोनों एक ही color के होते है |

black hat seo techniques में hidden text का इस्तेमाल ज्यादातर hackers करते है जिससे users उनकी चाल में फस जाता है लेकिन google के crowlers और bot आसानी से पढ़ सकते है और index भी कर सकते है |

लेकिन इससे आपकी साईट deindex हो सकती है |

9. Doorway Pages black hat seo techniques

जब आप किसी एक keywords पर कई page rank कराते है और उन सभी pages को किसी एक page पर redirect करते है तो इसे doorway pages black hat seo techniques कहते है |

जिसे google बिलकुल भी पसंद नही करता है और आपको google penality भी दे सकता है doorway pages black hat seo को और details में जानने के लिए आप नीचे दिया गया video देख सकते है |

10. Links manipulation नही करना चाहिए

इसका इस्तेमाल ज्यादातर seo provider करते है क्योकि उनको जल्द से जल्द दुसरो की sites को rank करके पैसे कमाने होते है links manipulation कई तरह के होते है |

10.1. web ring और link farm technique

web ring technique में लोग अपनी खुद कि ही बहुत सारी website बनाकर रखते है और उसे एक दुसरे से link कर देते है जिससे users उन्ही के website में घूमता रहता है | web ring और link farm का example आप नीचे image में देख सकते है

web ring and link farm black hat seo techniques

जो लोग web ring technique का इस्तेमाल करते है वो अपनी एक साईट से दुसरी साईट पर visitors को भेजते है और दूसरी साईट से तीसरी पर इसी तरह वो अपनी सभी sites पर लोगो को घुमाते रहते है जो कि google के guideline के खिलाफ है और एसा नही करना चाहिए |

10.2. spam comment link

बहुत से लोग दुसरो के website पर spam करके backlink बनाते है जो सही भी है लेकिन good link बनाना ही आपके लिए अच्छा है |

क्योकि बहुत से लोग कमेंट में केवल good post , nice article , thanks इसी तरह के कमेंट करके अपनी साईट का link दाल देते है जिससे उनको कोई फायदा नही मिलता उल्टा इनका नुकसान ही होता है |

क्योकि google एसे comments को spam कमेंट मानता है और इस तरह से बनी links को spam links मानता है |

10.3. low quality directory submission

ये बात सही है की डायरेक्टरी submission से traffic और ranking में हेल्प मिलती है लेकिन यदि आप low quality directory submission करते है तो आपको फायदा होने की जगह नुकसान होगा |

इसलिए social book marking या low quality के डायरेक्टरी में अपनी साईट को submit न करे|

11. mirror websites न बनाये

black hat seo techniques में ये बहुत common technique है जिसे बहुत से लोग इस्तेमाल करते है और अपना नुकसान कर लेते है |

mirror websites का मतलब होता है कि एक ही तरह कि दिखने वाली कई sites बनाना जिस पर same content होता है केवल इनके domain अलग अलग होते है |

इसे ही mirror website कहते है जो कि google को बिलकुल भी पसंद नही है |

12. poor content में rich keyword का इस्तेमाल न करे

यदि आप के content की quality ख़राब है लेकिन फिर भी आप उसमें केवल keyword ही keyword भर देते है तब google इसे black hat seo techniques मानता है |

और आपकी sites को deindex कर कर सकता है इसलिए अपने blog पर अच्छे और informative content ही लिखे जिससे google आपको natural ranking देगा |

13. social network spam न करे

यदि आप अपने blog या पोस्ट के link को whatsapp group , facebook group या किसी अन्य social media पर या irrelevant group में link share करते है तो इसे भी black hat seo techniques माना जाता है |

क्योकि इसमें आप users को force करते है कि वो आपकी साईट पर आये जो कि बिलकुल गलत है |

black hat seo techniques के फायदे और नुकसान

Black hat seo techniques के फायदे

  • अपनी साईट को कुछ समय के लिए rank करा सकते है
  • आप बहुत जल्द बहुत सरे backlink बना सकते है

Black hat seo techniques के नुकसान

  • google आपकी साईट को deindex कर देगा
  • black hat seo techniques से बनायीं गयी backlink आपके किसी काम की नही होगी |
  • आपकी साईट हमेशा के लिए pinalyze हो सकती है
  • आपका google adsense account बैन हो सकता है
  • google आपको penality दे सकता है

मुझे आशा है कि आप समझ गए होंगे कि black hat seo techniques क्या है और इसके क्या फायदे और नुकसान है और मै अपनी तरफ से आपको यही सलाह दुगा कि एक बार google webmaster guideline जरुर पढ़े |

और black hat seo techniques का इस्तेमाल न करे क्योकि इसके फायदे कुछ भी नही है और नुकसान बहुत ज्यादा है यदि आपको अभी भी कोई doubt या सवाल है तो आप कमेंट में पुछ सकते है |

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.