E Rupee क्या है ? RBI Launch Digital Currency | what is e-rupee

जैसा की आपको पता ही होगा कि जबसे 2009 में Bitcoin Launch हुई है तबसे Digital currency का प्रचलन बढ़ गया है | इसलिए अब भारत सरकार ने भी RBI से मिल कर डिजिटल रुपया E Rupee लांच कर दी है जिसे लागू करने के बाद भारत सरकार को नोट और सिक्के बनाने वाले इस खर्च में काफी कमी आएगी।

और RBI द्वारा Launch किये गये इस Digital currency से नकली करेंसी पर रोक लगाने में मदद मिलेगी। और आने वाले समय में ये भारतीय इकोनॉमी के लिए यह फैसला गेमचेंजर साबित हो सकता हैं।

 देश में डिजिटल इकॉनमी को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर डिजिटल रुपये ( e-rupee ) की शुरूआत की है। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले समय में यह उठाया गया कदम इकॉनमी के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है। नकली करेंसी पर लगाम लगाने में ई रुपये की बड़ी भूमिका हो सकती है।

सरकार का रुपये छापने के लिए लगभग 6000 करोड़ रुपये हर साल खर्च करने पड़ते है । जिसे डिजिटल रुपया लागू होने के बाद काफी हद तक कम किया जा सकता है | डिजिटल रुपये से नकली करेंसी पर रोक लगाने में भी बहुत ज्यादा मदद मिल सकती है। आज देश में रुपये को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने पर भी काफी पैसा खर्च करना पड़ता है। डिजिटल रुपये ( digital rupee ) से इन समस्याओं का समाधान भी मिल सकता है।

आपके मन में कई सवाल होंगे कि डिजिटल रुपया कैसे काम करेगा, कहां मिलेगा। आपके सभी सवालों के जवाब हम यहां आपको देने का प्रयास कर रहे हैं।

rbi digital currency
cbdc central bank digital currencies

E Rupee या Digital Rupee क्या है ?

डिजिटल रुपया या ई-रुपया (e-Rupee) नोट और सिक्कों का डिजिटल या इलेक्ट्रॉनिक रूप है। जिसे आप हाथो से छू नही सकते जो केवल आपके वॉलेट में दिखाई देगा | ई-रुपया के आने के बाद से अब आपको नोट या सिक्के रखने की कोई जरूरत नहीं होगी।

खरीदारी या किसी अन्य लेनदेन के लिए आप इस e-Rupee का इस्तेमाल कर सकते है। इसमें फर्क सिर्फ इतना है कि यह लेनदेन आपको ऑनलाइन यानी डिजिटली करना होगा। अब आप समझ गए होंगे की e rupee क्या है |

डिजिटल रुपया ( digital currency ) कहां और कैसे मिलेगा ?

भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत 8 बैंकों के जरिए डिजिटल रुपया को आप लोगो तक उपलब्ध कराने की बात कही है। पहले चरण में मुंबई, नई दिल्ली, बेंगलुरु और भुवनेश्वर में ये सुविधा शुरू होगी। उसके बाद दूसरे चरण में अहमदाबाद, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंदौर, कोच्चि, लखनऊ, पटना और शिमला में डिजिटल रुपया मिलगा।

यदि आप इन शहरो में रहते है तो आपका बैंक अकाउंट जिस भी बैंक में है वहा जाकर आप इसका लाभ ले सकते है |

कौन – कौन से बैंकों में मिलेगी digital currency ( डिजिटल रुपया ) ?

पहले चरण में आपको 4 बैंको में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, ICICI बैंक, यस बैंक और IDFC फर्स्ट बैंक इन बैंकों के जरिये आपको मुंबई, नई दिल्ली, बेंगलुरु और भुवनेश्वर में digital currency लेने की ये सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। वहीं दूसरे चरण में बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, HDFC बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के जरिए डिजिटल रुपया मिलगा।

फिलहाल आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, ICICI बैंक, यस बैंक और IDFC फर्स्ट बैंक के ऐप या वेबसाइट से डिजिटल रुपया खरीद सकते हैं। इसके लिए ग्राहकों के मोबाइल या किसी अन्य डिवाइस में बैंकों द्वारा एक डिजिटल वॉलेट उपलब्ध कराया जाएगा। ग्राहक अपने बैंक के वॉलेट में इस डिजिटल करेंसी को रख सकते हैं।

UPI Payment और डिजिटल रुपये में अंतर

UPI के माध्यम से आप जो भी पेमेंट करते हैं उसका ट्रांजेक्शन भले ही डिजिटल हो लेकिन बैंकों के बीच में वह लेन-देन या सेटलमेंट कैश में ही होता है। उदाहरण के लिए यदि आप किसी बैंक के ग्राहक हैं और आपने किसी दूसरे बैंक के ग्राहक को कोई Payment UPI के जरिए किया है तो आपका बैंक उतना पैसा कैश के तौर पर उस दूसरे बैंक को भेजेगा।

वहीं digital currency में लेन देन करने का तरीका इससे थोड़ा अलग है। इसमें आरबीआई द्वारा जारी डिजिटल रूपया के जरिये हम पेमेंट कर सकते हैं। ये ट्रांजेक्शन उसी तरह होगा जैसे आपने किसी व्यक्ति को कोई पेमेंट कैश में किया हो।

E Rupee से हम किस तरह से लेनदेन कर सकते है ?

आप इस डिजिटल रुपये ( e rupee ) से Person to person ( P2P ) और person to marchent ( P2M ) के बीच लेन देन कर सकते हैं। आप अपने वॉलेट से दुसरे के वॉलेट में digital currency भेज सकते है |

जब आप किसी भी दुकान पर कोई सामान खरीदने जाएंगे तब आपको दुकानदार या मर्चेंट की तरफ से एक QR कोड दिया जाएगा। जिसे स्कैन करके आप अपने डिजिटल वॉलेट में जमा ई-रुपी से पेमेंट कर सकते हैं।

क्या डिजिटल रुपया वॉलेट में रखने पर ब्याज मिलेगा ?

आपके सेविंग अकाउंट में पैसे पड़े रहने पर आपको उस पर ब्याज मिलता है। लेकिन RBI द्वारा launch digital currency में एसा नही होगा आपके वॉलेट में डिजिटल रुपये या ई रुपया पड़ा होने पर आपको उसका कोई भी ब्याज नहीं मिलेगा। क्योकि जैसे आप अपने पास कोई पर्स या बदुआ रखते है ये भी उसी तरह से काम करता है |

क्या डिजिटल रुपया सभी जगहों पर मान्य होगा

जिस तरह RBI के द्वारा जारी किया गया नोट सभी जगह मान्य होता है उसी तरह ही e rupee भी लीगल टेंडर होगा। ये पूरी तरह से भारतीय रिजर्व बैंक के नियंत्रण में होगा। और सभी जगह मान्या होगा |

digital currencyऔर cryptocurrency में क्या अंतर है :

digital currency और cryptocurrency बिलकुल अलग अलग चीजे हैं। इनमे क्या अंतर है आप इस चार्ट से समझ सकते है |

Digital Currency

  • डिजिटल करेंसी पूरी तरह से RBI के नियंत्रण में है।
  • इसके सारे नियम RBI खुद बनाती है | जिसे आवश्यकता अनुसार बदला जा सकता है |
  • digital currency e rupee को RBI जारी करती है
  • डिजिटल रूपये द्वारा किये गये ट्रांजेक्शन को को केवल बैंक देख सकता है

Cryptocurrency

  • क्रिप्टो करेंसी को कोई रेगुलेट नहीं करता है।
  • इसमें कोई भी बदलाव नही किया जा सकता |
  • cryptocurrency को कोई भी जारी नही करता बल्कि इसकी माइनिंग की जाती है |
  • क्रिप्टो करेंसी द्वारा किये गये ट्रांजेक्शन को blockchan पर कोई भी देख सकता है |

क्या डिजिटल रुपऐ से ब्लैकमनी पर भी लगाम लगाएगा

डिजिटल रुपये के जरिए किए गए किसी भी ट्रांजेक्शन पर सरकार नजर रख सकती है। इससे कोई भी व्यक्ति डिजिटल रुपये के ट्रांजेक्शन को छुपा नहीं सकता। ऐसे में पारदर्शिता बढ़ेगी और ब्लैकमनी पर रोक लगेगी।

डिजिटल रुपये के जरिए लेनदेन किस तरह आसान होगा

आज NEFT या RTGS जैसे ट्रांजेक्शन करने पर पैसा एक जगह से दूसरी जगह पहुंचने में कुछ समय लगता है। लेकिन डिजिटल रुपये के जरिए पैसा भेजने पर जिसे पैसा मिलना है उसे तुरंत मिल जाएगा।

क्या BHIM UPI सेवा बंद हो जाएगी

नहीं फिलहाल ऐसा नहीं होगा। संभव है कि BHIM UPI सेवा और डिजिटल रुपये की सेवा समानांतर चलती रहे। ये संभव है कि आने वाले समय में सरकार इन दोनों सेवाओं को आपस में मिला दे।

पूरे देश में डिजिटल रुपया कब तक पहुंचेगा

फिलहाल RBI ने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर ये सेवा चुनिंदा शहरों तक चुनिंदा बैंकों के जरिए पहुंचाई है। इस पायलट प्रोजेक्ट के सफल होने पर चरणबद्ध तरीके से ये सेवा बाकी शहरों में पहुंचाई जाएगी।

डिजिटल रुपया सेवा का संचालन कौन करेगा

फिलहाल e-RUPI की सुविधा नेशनल पेमेंट कॉर्पोशन ऑफ इंडिया (NPCI) की ओर से दी जा रही है। NPCI ही ई रुपये के पेमेंट के लिए QR code भी जारी कर रहा है।

डिजिटल रुपये से दुकानदारों को क्या फायदा होगा

इस सुविधा से दुकानदारों को तुरंत उनका पैसा मिल जाएगा। उन्हें कैश ले जाकर बैंक में जमा नहीं करना होगा। ये पूरी तरह से सुरक्षित पेमेंट का माध्यम है।

conclusion :-

तो दोस्तों आपको ये जानकारी कैसी लगी और यदि आपको अभी भी digital currency के बारे में कोई भी सवाल है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.