मैंने आप लोगो को अपनी पिछली पोस्ट में बताया तो कि Bitcoin में investment कैसे करना है और investment करने से पहले कौन सी बातो का ध्यान रखना चाहिए लोकिन कुछ लोगो के ये भी doubt थे कि क्या ये इंडियन गवर्मेन्ट की तरफ से regulate है या नही जिसके बारे में मैंने आपको बताया भी था |

कि इसपर अभी भारत सरकार कि कोई भी guideline अभी जारी नही की गयी है | लेकिन हो सकता है बहुत जल्द ही एक अच्छी guideline जारी की जाय क्योकि अब पहला Bitcoin bank india में open हो चूका है |
जी हाँ आप ने बिलकुल सही पढ़ा है india में Bitcoin bank खुल चूका है जिसके बारे में हम आज आप को पूरी जानकारी वो भी हिंदी में तो चलिए जानते है कि Bitcoin या cryptocrruncy बैंक india में किसने और कहा पर open किया है |
- Bitcoin me paise kab invest kare aur kaise
- Hacked: coinsecure bitcoin wallet se 438 BTC hack
- Octafx account कैसे खोले ? forex account कैसे बनाते है ?
पहला Bitcoin bank india में कहा पर open किया गया है ?
भारत में जितने भी cryptocrruncy Lover है , उनके लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी है क्योकि भारत के राजस्थान राज्य के जयपुर शहर ( Pink city ) में पहला Bitcoin bank open कर दिया गया है जिसका नाम Unicas है | जिसे cashaa company के founder कुमार गौरव ने करवाया है | ये न्यूज़ खुद cashaa ने अपने ट्विटर पर 28/12/2020 को share की थी | और जहा पर ये बैंक open हुई है उसका पूरा address ये :- c-52 , Enclave , Janpath , Lal Kothi Jaipur , 302015 , Rajasthan .
इस address पर आप visit करके आप bitcoin bank को देख सकते है | और ये कोई छोटी ब्रांच नही है आमतौर पर जो banks की ब्रांच होती है उससे काफी बडी है जिसकी ओपनिंग टाइम 9:30 AM से 6 PM,Monday to saturday और Sunday – close रहती है | और cashaa के founder का कहना है कि हम 2021 के first क्वार्टर से 2nd क्वार्टर तक 14 और नई ब्रांच खोलेगे और ये 14 Branch NCR , राजस्थान और गुजरात आदि में मिलाकर खोलेगे और इसके साथ साथ 2022 तक इनका ALL Over india में लगभग 100 ब्रांचे खोलने का टारगेट है |
इस बैंक में कौन – कौन सी सुविधाए होंगी ?
अब आप Bitcoin bank की Branch में जाकर भी Bitcoin से जुडी निम्नलिखित चीजो का फायदा ले सकते है जो कि कुछ इस प्रकार है :-
- इस bank से आप cash में भी Bitcoin buy कर सकते है | लेकिन एक बात का ध्यान रहे cash में लेन देन करना money laundering का अंतर्गत आता है जो कि कानून जुर्म है जिसके लिए अभी Bitcoin bank या cashaa की तरफ से कोई भी दिशा निर्देश नही है |
- आप यह पर Bitcoin से loan भी ले सकते है |
- यहा पर आप Bitcoin या और भी किसी currency को buy और sell कर सकते है |
- cashaa का टारगेट है कि ये लगभग 25000 कस्टमर जोड़ेगे 2021 में
Bitcoin पर क्या GST और income tax भी देना होगा ?
वैसे अभी भारत सरकार की तरफ से कोई क्लियर नोटिस नही मिली है लेकिन times of india news की माने तो Bitcoin पर 18% GST लग सकती है लेकिन इनकम टैक्स के बारे में अभी कोई भी जानकारी जानकारी नही मिली है | लेकिन GST से भारत सरकार को लगभग 7000 करोड़ का सलाना फायदा हो सकता है |
फ़िलहाल कुछ भी हो यदि india में Bitcoin पर tax लगता है तो ये भी एक खुशखबरी है क्योकि tax लगने का मतलब है कि भारत सरकार Bitcoin को india में रेगुलेट करने के लिए तैयार है | जो कि Bitcoin users के लिए बहुत ही अच्छी खबर है |
यदि आप लोगो को ये जानकरी पसंद आई हो तो share जरुर करे और यदि Bitcoin bank ( Unicas ) से जुडी कोई भी जानकारी चाहिए तो आप कमेंट में पूछ सकते है |
TechRahul वेबसाइट पर आने के लिए बहुत बहुत धन्यबाद |