Forex market क्या है और इसमें पैसे कैसे कमाए ?

आप लोगो ने इसके पहले मेरी एक पोस्ट में जाना कि मार्केट किसे कहते है , कितने प्रकार कि होती है और share market क्या होती है | और इसके बारे में हमने आप को पूरी जानकारी दी थी जिसमे हमने आप को बताया की trading में किन किन चीजो कि जरुरत पड़ती है | तो आज हम जानेगे कि forex market क्या होती है और इसमें trading करके पैसे कैसे कमा सकते है , और इसमें किन किन चीजो कि जरुरत पड़ती है |

FOREX MARKET KYA HAI
forex trading

Forex market किसे कहते है ?

जैसा कि मैंने आप को अपनी पिछली पोस्ट में बताया था कि market चार प्रकार कि होती है उसी में एक forex market भी आती है जिसमे हम अलग अलग देशो कि Currency ( मुद्रा ) को ट्रेड करते है मतलब जहा पर कई देशो ( लगभग सभी देश ) की currency ( मुद्रा ) को exchange करते है उसे ही forex market या currency market कहते है | उदहारण के लिए मान लीजिये आप ने INR देकर USD ख़रीदा या USD को देकर JPY लिया इसी तरह के लें देन को forex market कहा जाता है |

Currency ( मुद्रा ) क्या है और कितने प्रकार की होती है ?

जब आप कही पर भी कोई सामान या वस्तु खरीदते है तो उसके बदले में जो रुपये देते है उसी को मुद्रा कहते है जिसे लेकिन इसे सभी देशो में अलग अलग नाम से जाना जाट है | और इस currency को उस देश कि सरकार के आदेश पर उस देश कि मुख्य बैंक प्रिंट करती है , लेकिन ये नोट प्रिंट करने के भी बहुत से नियम है एसा नही है कि जितना चाहे उतने रुपये प्रिंट कर सकते है | और ये अपने अपने देश में अलग होता है और अलग नाम से जाना जाता है जैसे कुछ नाम हम नीचे बता रहे है –

currency ( मुद्रा )simble ( पहचान ) country ( देश )
रूपयाINRभारत
डॉलरUSDअमेरिका , माइक्रोनेशिया आदि
येनJPYजापान
यूरोEURबेल्जियम , इटली , फ़्रांस , जर्मनी आदि
पौंडGBPब्रिटिश ( ब्रिटेन )
आस्ट्रेलियन डॉलरAUDआस्ट्रेलिया , किरिबाती आदि
स्विसCHFस्वीटजरलैंड
न्यूजीलैंड डॉलरNZDन्यूजीलैंड
यूआनCNYचाइना

इसके अलावा भी और बहुत सारी currency होती है |

Forex Trading के लिए कौन कौन सी चीजो कि आवश्यकता पड़ती है ?

आप को Forex Market में trading करने के लिए आप को निम्नलिखित चीजो कि जरुरत पड़ेगी –

  1. Forex Broker ( Exchange ) :- आप को किसी अच्छे ब्रोकर में अकाउंट खोलना पड़ेगा जिसमे आप trading कर सकते है | जैसे – Octafx , cabana capital , Fxprimus आदि |
  2. आधार कार्ड :- आप को ब्रोकर में अपना account वेरीफाई करने के लिए इसकी जरुरत पड़ेगी |
  3. saving account :- आप के पास saving account भी होना चाहिए जिससे आप अपना फण्ड ( पैसा ) ब्रोकर account में transfer कर सके और withdral भी कर सके |
  4. computer या mobile :- आप को trading करने के लिए इनमे से एक का होना अवश्यक है
  5. MT4 ( मेटा ट्रेडर 4 ) :- MT4 ये एक trading पैनल है जिसमे आप को ट्रेड करना है क्यों कि इसेमें आप ट्रेड को Open , close और hold कर सकते है | ये काम आप डायरेक्ट forex ब्रोकर account में भी कर सकते है लेकिन उसमे चार्ट एनालिसिस कि सारी सुविधाए नही होती |
  6. Trading view Account :- आप को चार्ट अनालिसिस ( कैंडल स्टिक पैटर्न , मूविंग एवरेज , प्राइस एक्शन आदि ) की भी जानकारी होनी चाहिए और इसके लिए आपको trading view पर account बनाना होगा ये काम आप MT4 में भी कर सकते है लेकिन उसमे trading view जितनी सुविधा नही होती |

forex trading में हमें profit कैसे होता है ?

जब आप forex market में trading करते है तो आपको सीधे रुपये में प्रॉफिट नही होता बल्कि , आपका profit लोट साइज़ और पिप ( किसी भी currency के अंतिम डिजिट ) के ऊपर निर्भर करता है | क्योकि आप इसमें कोई फिक्स अमाउंट नही लगा सकते | लोट साइज़ से आप अपने profit को कैलकुलेट कर सकते है इसमें 3 प्रकार के लोट होते है , और इसके साथ कुछ और भी खास पॉइंट होते है जिन्हें हम नीचे Step by step बता रहे है |

forex market में इस्तेमाल होने वाले कुछ ख़ास बाते –

  • माइक्रो लोट :- इस लोट का साइज़ 0.01 होता है यदि आप इस लोट से buy या sell करते है तो इसमें आप को यदि 100 पिप का फायदा होने पर 1 $ मिलता है |
  • मिनी लोट :- इस लोट का साइज़ 0.1 होता है यदि आप को इसमें 100 पिप का profit होता है तो 10 $ मिलेगे |
  • स्टैण्डर्ड लोट :- इसमें आप को 100 पिप का 100 $ मिलता है |
  • लेवरेज :- Lavrage का मतलब होता है कि आप कम पैसे में भी ज्यादा पैसे का ट्रैड कर सकते है |
  • लेवरेज कभी भी 500 से ज्यादा नही लेना चाहिए 500 लेवरेज का मतलब है आप 1 रुपये में 500 रुपये का ट्रेड कर सकते है |
  • आप इन सभी लोटस में उनके मल्टिपल बढ़ा भी सकते है जैसे 0.02 , 0.03 , 0.2 , 0.3 , 1, 2, 3 आदि
  • इनमे आप को एक बात का ख्याल रखना है कि आप किस currency pair में में ट्रेड कर रहे है
  • क्योकि currency pair के हिसाब से ये profit और loss change हो सकते है |

forex market में trading करते समय क्या क्या जानना जरुरी है ?

यदि ऊपर लिखी सभी शर्तो को आप पूरा कर चुके है और अच्छे से समझ लिया है तो इसका मतलब यह है कि आपने Forex trading करने के लिए तैयार है जिसमे आप को कुछ बातो का ख्याल रखना बहुत ही आवश्यक है |

  1. चार्ट अनालिसिस :- ये बात मैंने ऊपर ही इसलिए बता दी है क्योकि यदि आप को चार्ट का नोलेज नही है तो आप इस market में कभी भी पैसा नही कमा सकते है इसलिए आपको सबसे पहले चार्ट रीडिंग सीखनी है और Demo account पर प्रैक्टिस करनी है जब आपको चार्ट कि अच्छी जानकारी हो जाये तब आप को रियल ट्रेडिंग करनी है |
  2. इमोशनल कन्ट्रोल :- 80% लोगो में ये सबसे बड़ी कमी होती है क्योकि जिस ट्रेड में उनका loss होता है तो वो उस ट्रेड को महीनो तक hold करते है और जब उनका profit होता है तो वो उसे बहुत जल्द close कर देते है जबकि इसका उल्टा करना चाहिए |
  3. money Management :- किसी भी ट्रेडर के लिए मनी मैनेजमेंट बहुत जरुरी है क्योकि अधिकतर लोग इसका इस्तेमाल नही करते और कभी माइक्रो लोट का इस्तेमाल करते है तो कभी स्टैण्डर्ड लोट का जिससे उनको profit नही होता |
  4. risk and reward :- इससे मेरा मतलब है कि take profit ( TP ) और STOP loss ( SL ) इस पॉइंट पर सभी ट्रेडर को ज्यादा ध्यान देना चाहिए | SL हमेशा TP से कम होना चाहिए |

हम बहुत जल्द ही आप के लिए एक अच्छे ब्रोकर के बारे में पोस्ट लेकर आयेगे |

निष्कर्ष :-

forex market में आने से पहले आप को इसके बारे में जान लेना चाहिए कि chart analisys , candlestic , money management और tools क्या होते है | फिर demo account में प्रैक्टिस करने के बाद ही रियल account का इस्तेमाल करे |

यदि आप को ये जानकरी पसंद आई हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ share जरुर करे और यदि आप को पोस्ट में बताई हुयी कोई भी बात समझ में न आई हो या doubt हो तो आप कमेंट बॉक्स में पुछ सकते है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.