11+ trick Google adsense के लिए कब apply करना चाहिए

आपकी अपनी website TechRahul पर आपका स्वागत है आप इस पोस्ट पर आये है इसका मतलब है की आप भी एक blogger है और google adsense के लिए apply करना चाहते है ज्यादातर new bloggers को ये नही पता होता कि उनको अपना blog बनाने के बाद adsense के लिए apply कब करना है|

जिसकी वजह से कुछ लोग बहुत जल्द ही पैसे कमाने के लिए adsense के लिए apply कर देते है जिसका नतीजा ये होता है कि उनका adsense approved नही होता और वो निराश होकर blogging छोड़ देते है |

google adsense ke liye kab apply kare

यदि आप भी उनमे से एक है तो एसा न करे क्योकि आज हम आपको कुछ एसी tips और जानकारी देने वाले है जिससे आप अपने blog या website पर एक ही बार में google adsense approved करवा सकते है और पैसे कम सकते है |

वैसे तो पैसे कमाने के तरीके और भी बहुत से है लेकिन bloggers के लिए google adsense एक बहुत ही powerfull तरीका होता है जिससे बहुत से bloggers हजारो लाखो रुपये हर महीने कमाते है उसकी तरह आप भी आसानी से adsense से पैसे कमा सकते है |

लेकिन उससे पहले आपको अपने blog पर google adsense का apporvel लेना होगा जिसके लिए आपको कुछ बातो का ध्यान रखना होगा यदि आप इन बातो को अच्छे से follow करने के बाद adsense के लिए apply करेगे तो i,m sure कि आपका google adsense 101% approved होगा |

Google adsense क्या है ?

अपने blog को monetize करने से पहले थोडा adsense के बारे में जान ले यदि आप नही जानते कि google adsense क्या है तो मै आपको बता दू कि adsense एक advertising service है जो कि google का ही एक product है जो हमें PPC ( pay per click ) के हिसाब से पैसे देता है |

लेकिन इसके लिए आपके पास एक blog या youtube channel का होना जरुरी है क्योकि इसके बिना आप adsense का इस्तेमाल नही कर सकते है | और इसकी policy भी बहुत सख्त है जिससे आपकी एक छोटी से गलती आपके adsense account को permanent block कर सकती है |

इस लिए हम आपको जो तरीके नीचे बता रहे है उसे अच्छे से follow करे | आप चाहे तो adsense के official page से adsense policy को पढ़ सकते है |

Google adsense के लिए apply करते समय किन बातो का ध्यान रखना चाहिए ?

आपको अपनी website को google और users दोनों को ध्यान में रखकर design करना है क्योकि google adsense की policy समय के साथ साथ बदलती रहती है और अब तो ये policy इतनी स्ट्रिक्ट हो गयी है की सभी blogger के लिए adsense का approvel लेना बहुत ही कठिन हो गया है |

लेकिन आप कुछ बातो का ध्यान रखे तो आसनी से approvel ले सकते है चलिए अब जानते है कि हमें google adsense में apply करते समय किन किन बातो का ध्यान रखना है

  1. content quality
  2. blog design
  3. search engine optimization
  4. importent pages
  5. blog की traffic
  6. sitemap
  7. search engine में blog का submmission
  8. blog का mobile frindly होना

चलिए अब इन सभी के बारे में पूरी details में जान लेते है जिससे आपको समझने और इम्प्लीमेंट करने में आसानी होगी और आप अपने blog को google adsense से आसानी से monetize कर पायेगे |

1. content की quality पर ध्यान दे :

आपको अपने blog के content को ज्यादा से ज्यादा quality में लिखे और post लिखते समय आपको कुछ बातो का ध्यान रखना है जिससे बाद में problem ना हो

  1. copyright content :- बहुत से blogger दुसरे blog से content को copy करके अपने blog में post करते है या दुसरे के content को देखकर same to same अपने blog पर लिख देते है जो की एसा नही करना चाहिये
  2. copyright image :- अपने पोस्ट में आप जो भी image का इस्तेमाल करे वो copyright image नही होनी चाहिए या copyright free image होनी चाहिए |
  3. next generation image :- google अब blog के लिए next generation image जिसे webp image भी कहते है इसे ही इस्तेमाल करने के लिए recommend करता है जो कि बहुत best होती है मै भी अपने blog में webp image का ही use करता हु |
  4. short paragraph :- blog कि post के paragraph को हमेशा छोटा ही रखे जिससे users को समझने में आसानी होती है |
  5. यदि blog में 50+ high quality post हो तो आपके लिए ज्यादा आसने होगी google adsense का approvel लेने के लिए |
  6. adult content :- आपकी साईट पर एक भी adult content नही होना चाहिए और न ही इस तरह कि किसी साईट से backlink बनाये |
  7. movie download :- यदि आपकी साईट movie download के बारे में है या फिर आप movie download की link देते है तब भी आपका adsense account approve नही होगा

2. blog की design अच्छी रखे :

अपने blog को users और google दोनों के हिसाब से design करे जिससे किसी को भी problem न हो जिसके लिए आप इन बातो का ध्यान रखे –

  1. ज्यादा popup :- website में बहुत ज्यादा popups का इस्तेमाल न करे
  2. colorfull design :- अपने blog में बहुत ज्यादा colors का इस्तेमाल न करे अधिकतम 2 या 3 simple कलर का ही इस्तेमाल करे |
  3. widget :- जरुरत से ज्यादा widget का भी इस्तेमला न करे जितना जरुरी हो उतना ही widget लगाये
  4. blog design :- blog को जितना हो सके simple और attractive बनाये

3. search engine optimization ( seo ) जरुर करे :

मैंने seo के बारे में पहले ही आपको बताया है यदि आप नही जानते कि search engine optimization क्या होता है और कैसे करते है तो पहले इस पोस्ट को पढ़े जिसमे मैंने पूरी details के साथ बताया है यदि आप ये पोस्ट पढ़ चुके है तो अब आप जान ही गये होंगे कि seo क्या है और किस करते है |

इसमें सबसे जरुरी होता है on page seo और off page seo इसलिए google adsense के लिए apply करते समय अपने blog का seo जरुर करे |

4. importent pages बनाये :

ये step आपके लिए बहुत ही जरुरी है क्योकि इससे google और users दोनों को आपके और आपके blog के बारे में पता चलता है इसलिए अपने blog के लिए जरुरी pages जरुर बनाये |

  1. about as :- इस page में आपको अपने अपने अपने blog के बारे में पूरी details देनी है जिससे आपकी athority build होती है और google को आपके बारे में अच्छे से जानकारी होती है |
  2. contact us :- इस page में आपको अपने contact details देनी होती है जिससे users आपसे contact कर पाए
  3. privacy policy :- इसमें आपको अपने policy के बारे में बताना है |

इन सभी pages को बनाने के लिए आप किसी थर्ड पार्टी website का भी इस्तेमाल कर सकते है जिससे आप कुछ मिनट में ही ये सरे page आसानी से बना सकते है लेकिन मै आपको recommend करुगा कि आप about us और contact us page को खुद से ही बनाये |

5. blog की traffic :

जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया कि google adsense एक advertising service है और एक advertiser को सबसे ज्यादा audience से मतलब होता है और आपके blog पर जितने ज्यादा audience ( visitors ) होंगे उतने ज्यादा आपके google adsense approvel के chance होंगे |

क्योकि जब आपके पास traffic ही नही होगा तो google adsense ad किसे दिखायेगा और यदि मान लो उसने आपको approvel दे भी दिया तो आपकी साईट पर traffic न होने कि वजह से आपकी कोई earning भी नही होगी तो adsense approvel लेने का कोई फायदा ही नही होगा

इसलिए सबसे पहले अपने blog की traffic पर ध्यान दे क्योकि ” जिसके पास जनता है उसी कि दुनिया सुनता है “

6. अपने blog का sitemap जरुर submit करे :

आपके blog के post और pages को index करने के लिए आपको अपने blog का sitemap google search console में submit करना होता है जिससे आपके blog में जितने पोस्ट है वो सभी google में index हो जाती है और search में आने लगती है |

इसलिए अपने blog के sitemap को google search console में जरुर submit करे |

7. blog को search engine में submit करे :

किसी भी blog पर आने वाला 70 से 80% traffic search engine से ही आता है जिसके लिए सबसे जरुरी होता है कि आप अपने blog के सभी पापुलर search engine में जरुर submit करे जिससे आपका blog सभी search engine के search result में दिखाई दे |

इससे आपकी traffic बढ़ेगी अपने blog को google , bing , duck duck आदि search engine में जरुर submit करे

8.  अपने blog को mobile frindly बनाये :

जब से लोगो ने smart phone का इस्तेमाल करना शुरू किया है तब से 80% से ज्यादा search mobile से ही होती है इसलिए अपने blog को एसा design करे कि वो computer और mobile में अच्छे से open हो खासकर मोबाइल में क्योकि ज्यादातर visitors मोबाइल से ही आते है |

9. Bounce rate कम करने पर ध्यान दे :

अपने blog के bounce rate पर ध्यान जरुर देना चाहिए क्योकि bounce rate से ही पता चलता है कि visitor आपके blog पर कितने एक्टिव है इसलिए अपने blog पर कमेंट का इस्तेमाल करे और internal linking जरुर करे यदि आपको नही पता कि internal linking क्या होती है |

तो आप हमारी type of link वाली पोस्ट पढ़े जिसे आपको पता चल जायेगा कि link क्या होती है और ये क्यों जरुरी होता है |

10. आपकी age 18 साल होनी चाहिए :

यदि आप google adsense के लिए apply करने कि सोच रहे है तो आप कि उम्र 18 साल या इससे ज्यादा होनी चाहिए यदि आपकी उम्र 18 साल से कम है तो आप adsense के लिए apply नही कर सकते है |

फिर भी यदि आप करना चाहते है तो अपने घर में किसी के नाम से apply करे

आपके सवालो के जबाब | frequently asked questions (FAQ)

  1. kya google adsense multi language hindi/english blog ko approval deta hai ?

    जी हाँ google multi language blog को भी approval देता है |

  2. blogger par earning me create google adsense ka options kab aata hai ?

    blogger में google adsense create करने का option हमेशा रहता है यदि आप पोस्ट में बताई गयी सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप कभी भी adsense के लिए apply कर सकते है |

  3. क्या गूगल एडसेंस के लिए लैपटॉप पीसी कंप्यूटर ही जरूरी होता है ?

    नही एसा जरुरी नही है यदि आप मोबाइल से manage कर सकते है तो आपको computer और पीसी कि कोई जरुरत नही है

  4. google adsense kitne samay me expired hota hai ?

    google adsense कभी भी expire नही होता लेकिन यदि आपके साईट पर कोई गलत activity होती है या आप adsense के policy को तोड़ते है तो आपका account block हो सकता है जो कि ज्यादातर black hat seo कि वजह से होता है |

  5. google adsense verification letter kitne dino mai aa jata hai ?

    जब आपके adsense account में 10$ हो जाते है तो आपके address पर verification code भेज दिया जाता है जो कि 1 week के अंदर आ जाता है |

  6. website publish karne ke kitne din baad google adsense ke liye apply krna chahiye ?

    जब आपकी new website पर 30+ article हो जाये तब आपको 4 से 6 month में apply करना चाहिए |

  7. blogger se wordpress mein transfer karne par kya adsense disapprove ho jata hai ?

    नही यदि आप blogger से wordpress पर अपने blog को transfer करते है तो आपका adsense account disapprove नही होगा |

  8. kya facebook,whatsapp me blogger post share karne se google adsence account suspend ho jayega ?

    नही आप अपनी blog के पोस्ट को कही भी share कर सकते है आपका account suspend नही होगा बस आपको spam का ध्यान रखना होगा |

coclusion :-

आशा है कि आप लोगो को ये जानकारी पसंद आई होगी और अब आप जान गए होंगे कि google adsense के लिए कब apply करना चाहिए इसलिए इन सभी बातो को ध्यान में रख कर ही adsense के लिए apply करे

यदि अभी भी किसी को adsense से जुडी कोई problem या सवाल है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.