की आप के पास इन्टरनेट पैक नही होता और जरुरी काम आ जाता है
और सबसे बड़ी समस्या तो तब होती है जब आपके पास पैसे नही होते
इस लिए आज मै आप लोगो के लिए एक इसी ट्रिक लेकर आया हु
जिससे आप अपने दोस्त से डाटा ले सकते है
लेकिन यह ट्रिक केवल आइडिया यूजर के लिए ही है
आप इसमें 100 , 150 , 250 mb डाटा ले या शेयर कर सकते है
इतना ही नही आप इसमें इन्टरनेट के अलावा sms पैक , मिनट आदि
भी शेयर कर सकते है —–
तो आइये जानते है की आइडिया में इन्टरनेट पैक कैसे शेयर करते है
1. सबसे पहले आप को अपने मोबाइल में *121*121# डायल करना होगा
2. फिर आपके सामने एक पोपअप विंडो खुलेगी इसमें आप
को चार आप्शन मिलेगे इस तरह
ये भी पढ़े :- 1. मोबाइल से कंप्यूटर या पीसी पर इन्टरनेट कैसे चलाये
2. मोबाइल में बैलेंस ट्रांसफर करे किसी भी सिम में
3. इसमें आप को share internet को चुनना है इसे चुनने के लिए आप को
एक लिख कर send पर क्लिक करना होगा
4. अब आप के सामने फिर एक पॉपअप विंडो खुलेगी कुछ इस तरह
इसे भी पढ़े :- 1. जानिए सोफ्टवेयर के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में
2. जानिए किसी भी सिम में लोन कैसे लेते है
5. इसमें आप को जीतना डाटा अपने दोस्त के साथ शेयर करना है
उस नंबर को चुने
6. आप के सामने फिर से एक बार एक और विंडो खुलेगी जिसमे आपसे
मोबाइल नंबर मागेगा चित्र में देखे
7. इसमें आप को add beneficiary number के नीचे अपना दस अंको
का नंबर डालना है
बधाई हो आप इंटरनेट पैक शेयर करना सीख चुके है
इसमें आप को कोई प्रोब्लम हो तो हमें कमेंट के माध्यम से जरुर बताये
हम आप की जल्द से जल्द सहायता करेगे
आप को ये जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट के माध्यम से जरुर बताये
और प्रोत्साहित करे ता की हम आप को और भी अच्छी से अच्छी
जानकारी जल्द से जल्द दे सके
धन्यवाद