Hallo दोस्तों आज के समय में पैसा किसे नही चाहिए और इसी पैसे के लिए लोग रात दिन मेहनत करते है और बहुत से लोग ऑनलाइन या इन्टरनेट से पैसा कमाना चाहते है जिसके लिए वे Google में Search करते रहते है कि Online paise kaise kamaye, घर बैठे पैसे कैसे कमाए, आदि इस तरह के search करते रहते है |
लेकिन फिर भी उनको कोई तरीका नही मिलता और यदि कोई तरीका मिला भी तो वो या तो फ्रॉड होता है या उससे पैसे ही नही कमा पाते क्योकि उसके बारे में उन्हें ठीक से जानकारी न होने के कारण वो ऐसा नही कर पाते तो दोस्तों आज मै इन्टरनेट से पैसे कमाने के बारे में आप लोगो को टॉप 10 तरीके बताने वाला हु

जिससे बहुत सरे लोग लाखो रुपये कमाते है जिससे आप भी इन्टरनेट से एक अच्छी इनकम कर सकते है और इन्टरनेट पर अपनी एक पहचान भी बना सकते है और ये सभी तरीके बिल्कुल फ्री है और आसन भी , इन्टरनेट पर बहुत सी वेबसाइट नकली फ्रोड और धोखेबाज होती है जिनके झासे में आकर हम अपने पैसे और टाइम दोनों बर्बाद कर देते है और मिलता भी कुछ नही |
इसलिए मै आपको Personal Request करुगा की आप लोग एसी वेबसाइट के चक्कर में न पड़े और जितना हो सके इनसे बच के रहे | online पैसा कमाना इतना आसान भी नही है लेकिन असंभव भी नही है यदि आप अपनी पूरी मेहनत और धैर्य के साथ काम करेगे तो सफलता अवश्य मिलेगी |
Online paise kaise kamaye :
ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत से तरीके है लेकिन मै आज आप लोगो को वही तरीका बताउगा जो Realty में काम करते है और जिनसे आप अपनी मेहनत के हिसाब से हजारो लाखो रुपये हर महीने कमा सकते है हम जिन Top 10 तरीको के बारे में आज बताने वाले है वो कुछ इस तरह है –
- Blogging से पैसे कैसे कमाए
- Youtube से पैसे कमाने के तरीके
- एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए
- online Product बेचकर
- URL Link Shortner se online paise kaise kamaye
- Course बेचकर पैसे कमाए
- Freelancing से पैसे कमाने के तरीके
- मोबाइल से पैसे कमाने के तरीके
- Whatsapp और Telegram से पैसे कमाए
- Trading करके पैसे कमाना
1. Blogging से पैसे कैसे कमाए :
आज के समय में blogging से पैसे कमाना एक बहुत ही पापुलर तरीका बन गया है इसके जरिये बहुत से bloggers हर महीने लाखो रुपये कमाते है इसके लिए आपको एक blog बनाने की जरुरत पड़ेगी यदि आप नही जानते कि blog और blogging क्या होती है तो आप हमारी पिछली पोस्ट पढ़ सकते है जिसमे हमने details में बताया है |
Blogging से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है लेकिन उसके लिए आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा traffic होना चाहिए यदि आप एक blog बनाना चाहते है तो उसके 2 सबसे पापुलर तरीके है
- Blogger.com जो कि बिलकुल फ्री है
- wordpress.com ये भी फ्री है
- wordpress.org ये Primium service है इसमें आपको Custam domain और hosting कि जरुरत पड़ेगी
2. Youtube से पैसे कमाने के तरीके :
Blogging के बाद पैसे कमाने के बारे में दूसरा नंबर youtube का ही आता है जो की google के बाद दूसरा सबसे बड़ा search engine भी है यदि आप के पास टैलेंट है और आप youtube पर video बना सकते है तो इससे भी आप बहुत ज्यादा income कर सकते है |
इसमें आप कैसे तरीके से income कर सकते है जैसे –
- adsense के ad लगाकर
- product review से
- sponser video से
- खुद के course या service sell करके
इसके आलावा भी और भी बहुत से तरीके है जिससे आप youtube में पैसे कमा सकते है लेकिन एक बात का ध्यान रहे कि आपकी सभी video खुद की होनी चाहिए न कि कॉपीराइट video
3. Affiliate marketing से पैसे कमाए
आज के समय में affiliate marketing से पैसे कमाने का trend बहुत ज्यादा बढ़ गया है क्योकि इसमें आपको हर एक sell पर अच्छा खासा कमीशन मिलता है एफिलिएट marketing करने के लिए आप अपने niche से रिलेटेड product के एफिलिएट प्रोग्राम join करके उन्हें sell कर सकते है | जैसे यदि आप blogger है और आपका niche blogging है तो आप theme , प्लगइन आदि के affiliate join कर सकते है |
4. online Product sell करके पैसे कैसे कमाए
online पैसे कमाने के लिए यदि आप थोडा मेहनत कर सकते है तो online product selling का काम आप कर सकते है आप product में कुछ भी बेच सकते है जो किसी भी users के लिए usefull हो और वो उसे लाइक करे जैसे आप एक राइटर है तो आप एसी जानकारी लिखे जो internet में मौजूद न हो |
और आप उसका ebook बनाकर sell कर सकते है यदि आप चाहे तो drop shipping का भी काम कर सकते है जो कि एक बहुत ही profitable तरीका है |
5. URL Link Shortner se online paise kaise kamaye
यदि आप के social media पर बहुत ज्यादा followers है तो आपके लिए ये तरीका बहुत ज्यादा फायदेमंद हो सकता है | और इसमें मेहनत भी बहुत कम करनी पड़ती है इसमें आप किसी भी वेबसाइट या video के link लो url link shortner साईट से short करके उसे अपने social media group में share कर सकते है
जिसके लिए आपको 1000 क्लिक के 5 से 10 डॉलर तक मिलते है | कुछ टॉप link shortner वेबसाइट है जैसे :-
- Shrinkearn
- AdPayLink
- shrink.pe
- Smoner आदि
6. Course बेचकर पैसे कैसे कमाए
यदि आप एक टीचर है या network marketing लीडर है तो आप अपने course के video या पीडीऍफ़ बना कर भी sell कर सकते है या फिर आपको internet या email marketing के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप उसका भी course बना कर sell कर सकते है |
7. Freelancing से online पैसे कमाए
यदि आप एक फ्रीलांसर की तरह काम करना चाहते है जिसमे लोग per hour के हिसाब से या काम के हिसाब से पैसे लेते है तो आप upwork या fiverr जैसे sites काम कर सकते है इससे भी आप अपने टैलेंट के हिसाब से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है |
इसमें आप बहुत से काम कर सकते है जैसे website design , logo design , seo ( search engine optimization ) आदि जिसके आप अच्छे खासे पैसे ले सकते है या इसके आलावा भी आप अपने मनपसंद काम कर सकते है जिसमे आप एक्सपर्ट हो |
8. मोबाइल से online paise kaise kamaye
मोबाइल से पैसे कमाने के लिए बहुत से तरीके है और लोग इसका इस्तेमाल भी करते है एक app google ने भी launch किया है जिसका नाम google task mate है इसमें आपको अपने मनपसंद का काम मिल जायेगा जिससे आप आसानी से पैसे कमा सकते है |
इसके आलावा भी और भी बहुत से application है जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल में ही काम कर सकते है |
9. Whatsapp और Telegram से पैसे कमाए
whatsapp से घर बैठे पैसे कैसे कमाए इसे बारे में मैंने आप लोगो को पहले ही बताया हुआ है और telegram से पैसे कमाने के 6 तरीके के बारे में भी मैंने बताया है यदि आप हमारी site पर पहली बार आये है तो ये पोस्ट आप जाकर पढ़ सकते है |
10. Trading करके पैसे कमाना
Trading से पैसा कमाने के लिए आपको थोडा investment करना पड़ेगा और थोड़ी trading के बारे में भी सीखना होगा उसके बाद आप share market या forex market से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है आप इसमें कितना कमा सकते है ये आपके knowledge और investment पर निर्भर करता है |
नोट :- trading एक रिस्की काम है इसमें आप जितना ज्यादा कमा सकते है उतना ही loss करने के भी chance होते है इस लिए आप अपने रिस्क पर ही trading करे और trading करने से पहले सीखने की ज्यादा कोसिस करे |
आपने अभी तक क्या सीखा :
आशा है की आपको online paise kaise kamaye इसके बारे में दी गयी ये 10 जानकारी पसंद आई होगी यदि आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share जरुर करे हम आपके लिए एसी ही जानकारी लाते रहेगे और यदि आप को इस पोस्ट में कोई doubt हो या कुछ समझ में न आया हो तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है |