Internet se paisa kamane ke bare me 10 jhoothi ( myth ) bate

यदि आप एक Internet user है. तो आप ने कभी न कभी तो Internet se paisa कैसे कमाए search किया ही होगा. और ये word search करने पर आप को बहुत से result भी मिले होगे. but क्या आप को पता है. की ये सभी result जो show होते है. या ture ( सही ) नही होते. इनमे से कुछ fake ( झूठी ) भी होती है.

internet se paisa कमाने के बारे में झूठी बाते
internet से पैसे कमाने के बारे में झूठी बाते

आप के साथ भी एसा कई बार हुआ होगा. की आपने पैसे कमाने के लिए इन्टरनेट पर बहुत hard work किया but आप को अंत में कुछ नही मिला. इस लिए आज मैं आप को internet se paisa कमाने के बारे में 10 झूठी बाते बता रहा हु. जिससे आप कोई fake work करने से बच सकते है.

becouse ऐसा नही है. की सभी website या work fake होते है. सिर्फ कुछ ही site fake होती है. और ये भी सच है की काफी लोग internet se paisa कमा रहे है. और आप भी कमा सकते है. बस जरुरत है तो आप को सही work और सही रास्ता चुनने की.

ऐसे बहुत से लोग है जो बेचारे रात दिन ( day-night ) मेहनत करते है और last में जब payment लेने का time आता है तब उनको कुछ नही मिलता और वो बेचारे निराश ( Frustrated ) हो जाते है. इस लिए आज मैं आप लोगो को कुछ जरुरी और importent बाते बता रहू हु जिससे आप internet पर ठगे जाने से बच सकते है.

internet se paisa कैसे कमाए सही बात real success मन्त्र :

internet se paisa कमाने का सिर्फ और सिर्फ यही 4 मूल मन्त्र है.

  1. paisa कमाने के लिए सही और legal way ( तरीका ) चुने.
  2. जो भी work करे मेहनत और लगन के साथ करे
  3. दुसरे को help करने की भावना रखे
  4. जिस field में work कर रहे है उसके बारे में ज्यादा से ज्यादा knowledge करने की कोसिस करे

तो चलिए जानते है. इन्टरनेट से paisa कमाने की झूठी बाते है क्योकि इन्टरनेट से पैसा कमाने के बहुत से way ( तरीका ) है. but सभी legal और ture नही होते.

myth 1 : internet से बहुत जल्द लाखो करोडो कमा सकते है ?

internet पर बोला जाने वाला ये सबसे बड़ा झूठ मतलब fake बात है. आप ने देखा होगा की येसी बहुत सी company होती है. जो आप को बहुत जल्द one month या इससे भी कम time में आप को लखपति बनाने का दावा करती है. जो 100% बकवास और fake है.

क्योकि एसा कोई भी work नही है जिससे रातो रात आदमी लखपति या करोड़पति बन जाय और वैसे भी अपने business  को seccess करने में कम से कम one year लग जाते है. और लाखो करोडो कमाने के लिए बहुत ही hard work करना पड़ता है. और वो work online हो या फिर offline .

myth 2 : online paisa कमाने के लिए बहुत paisa लगता है ?

बहुत से एसे लोग है जो लोगो को सिर्फ मूर्ख बनाते है. और उनसे पैसे हडपने के लालच में रहते है. और new लोगो को paisa कमाने का लालच देकर उनसे बहुत सारा paisa ले लेते है. i think मेरे दोस्तों आप लोगो एसे चक्कर में न पड़े और किसी को भी paisa न दे.

क्योकि internet se paisa कमाने का बहुत से एसे तरीके है. जिनमे एक paisa भी नही लगता जैसे :- blogging, online teaching, service providing, आदि बिलकुल free work है जिनसे आप काफी money earn कर सकते है.

नोट:- कुछ work एसे भी होते है जिनमे paisa लगता भी है क्योकि सभी work free नही होते जैसे :- maketing, buy and selling.

myth 3 : बहुत कम time में famous ( popular ) हो सकते है ?

i think 80% लोगो का मानना है की इन्टरनेट पर कोई भी work या business बहुत जल्द famous हो जाता है. but एसा नही है. एक समय था जब ये भी संभव था but अब नही क्यों की famous और पोपुलर होना आप के कार्य और कार्य करने के तरीके पर निर्भर करता है.

myth 4 : आप की computer typing बहुत fast होनी चाहिए ?

जी नही ये बिलकुल भी गलत है हांलाकि आप की typing स्पीड minimum ( कम से कम ) 20 से 25 word per मिनट होनी चाहिए ये स्पीड self work ( स्वयं का काम ) के लिए है.

myth 5 : आप जो work ( Topic ) कर रहे है उसमे आप को पूरी जानकारी होनी चाहिए ?

यदि आप भी एसा सोचते है की आप जो work करे उसमे आप को पूरी तरह महारथ हासिल हो तो आप गलत है. क्यों की कोई भी निपुड होकर काम नही करता, क्योकि काम ( work ) को करते करते ब्यक्ति निपुडता ( महारथ ) हासिल करता है. but ये भी सच है की आप जो work करने जा रहे है उसमे आप को कम से कम 35 से 40% work पहले से आना चाहिए.

myth 6 : internet se paisa नही कमा सकते ?

काफी लोग ये कहकर दुसरो का मनोबल गिरते है. की अपना time बर्बाद मत करो internet se paisa नही कमाया जा सकता but एसा कुछ भी नही है. हम इन्टरनेट से पैसा कम सकते है. और बहुत से लोग कमा भी रहे है.

myth 7 : online पैसे earn करने के सभी way ( तरीके ) गलत ( झूठ ) होते है ?

बहुत से लोगो का कहना है की internet se paisa नही कमा सकते क्योकि online पैसे earn करने के सभी तरीके fake होते है. लेकिन ये बात एकदम गलत है क्योकि बहुत सारे एसे तरीके है. जिनसे internet se paisa कमाया जा सकता है. जैसे :-

  1. blogging
  2. video uploding
  3. buying and selling
  4. online teaching
  5. Network Marketing
  6. Service Providing
  7. content writing
  8. logo or image editing
  9. freelancing etc.

ये सभी तरीके legal और 100% ture है. क्योकि इनसे बहुत से लोग पैसे कमा रहे है जैसे :- मंजीत सिंह, जुमेदीन खान, किरन कर्म योगी आदि.

myth 8 : internet se paisa कमाने के लिए computer या pc होने जरुरी है ?

मैंने बहुत से frinds को देखा है की वो कहते है internet se paisa कमाने लिए computer या laptop होना बहुत जरुरी है but मैं आप को बता दू की आप बिना computer या laptop के भी mobile से paisa कमा सकते है जिसके बारे में मैं पहले भी पोस्ट लिख चूका हु. इसके लिए आप make money categore वाली पोस्ट पढ़े.

myth 9 : इन्टरनेट से ज्यादा paisa नही कमा सकते ?

my frinds यदि आप भी एसा ही सोचते है. की आप internet se paisa नही कमा सकते तो आप गलत है. क्योकि internet se paisa कमाने की कोई limit ( सीमा ) नही है. example : – इंडिया के अमित अग्रवाल blogging करके 1,00,00,000 रुपये monthly कमाते है. और जुमेदीन खान ये भी इंडिया से ही है और इनकी monthly income 200,000 रुपये है.

  • computer में किसी भी text को voice में कैसे convert करे
myth 10 : product selling के लिए quality contect होना जरुरी है?

ये बात तो सच है की quality contect होना जरुरी है but blogging के लिए क्योकि blogging में contect ही सब कुछ होता है. but product selling में ये बात इतनी लागू नही होती जितनी blogging में क्योकि आज दुनिया का सबसे पोपुलर app whatsapp है. और आप इस पर कोई भी product without contect के sell कर सकते है.

conclusion :-

i hope दोस्तों आप को ये जानकारी पसंद आई होगी यदि आप को ये पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने whatsapp group, facebook और twitter पर share जरुर करे. और अपना कोई भी सवाल या सुझाव आप हमें comment के जरिये बता सकते है.

इसी तरह और भी टेक्नोलॉजी, blogging, और पैसे कमाने की new पोस्ट अपने ईमेल पर पाने के लिए नीचे subscribe बॉक्स में अपना नाम और ईमेल डाल कर subscribe करे. और हमारी new पोस्ट की जानकारी सबसे पहले अपने ईमेल पर पाए.

 

2 Comments

    1. Rahul Singhsays:

      ye presnal baat hai abhi mai ise share nhi kar sakta but correct time aane par mai share jarur karuga tab tak wait kare aur blog par visit karte rhe thanks keep visiting

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.