अभी के टाइम में किसी भी blog को google में rank करना बहुत ज्यादा hard हो गया है इसलिए जितनी जरुरत search engine optimize करने की अब है उतनी पहले नही थी | इसलिए आज हम off page seo कि बात करने वाले है | जिसमे हम आपको off page seo techniques से जुडी सभी जानकारी देंगे |

सभी blogger को seo करना बहुत जरुरी है क्योकि इसके बिना आप अपनी website को rank नही करा सकते इसलिए आपको अपने blog / website का on page seo करना पहले ही बता चुके है |
और आज हम आपको off page seo techniques के बारे में बतायेगे जिससे आप अपने blog को आसानी से rank कर सकते है क्योकि google के 200+ ranking factors में से seo सबसे ज्यादा importent है |
off page seo kya hai in hindi
आप अपने blog या website को optimize करने या rank कराने के लिए अपने blog के बाहर जितने भी काम करते है उसे ही off page seo कहते है जैसे – guest post करना , कमेंट करना , डायरेक्टरी submmision आदि |
यदि short में कहे तो आप अपनी page athority और domain athority बढ़ाने के लिए जो काम करते है उसे ऑफ पेज एसईओ कहते है
अब आप समझ गये होंगे कि ऑफ पेज एसईओ किसे कहते है चलिए अब जानते है कि इसे optimize करने के लिए किन किन factors को ध्यान में रखना चाहिए और उन पर काम करना चाहिए |
off page seo techniques in hindi
blog को off page optimize ( seo ) करने के लिए आपको बहुत सी चीजो का ध्यान रखना चाहिए क्योकि ये search engine को डायरेक्ट और indirect impact करता है यदि आपने off page optimize करते समय गलत तरीका इस्तेमाल कर दिया है |
तो इसके लिए आपको google panelize भी कर सकता है क्योकि गलत तरीके से seo techniques को इस्तेमाल करना black hat seo कहलाता है |
इसलिए हमेशा ईमानदारी और मेहनत से ही काम करे क्योकि google हमसे और आपसे ज्यादा समझदार है क्योकि यदि आपने black hat seo का इस्तेमाल करके एक बार अपने blog को rank कर भी लिया तो google एक एक ही update में आप कहा चले जाओगे पता भी नही चलेगा |
off page seo कैसे करे
यदि आपको off page seo optimize कि मदद से अपने blog कि traffic और adsense earning बढ़ाना है तो इन सभी पॉइंट्स पर काम करना शुरू कर दीजिये जिन्हें हम नीचे बता रहे है |
1. guest posting करना :
इसके बारे में हमने पहले ही एक details में जानकारी दी है लेकिन आपको एक बार यहां short में बता देते है , आपको अपने niche से रिलेटेड दुसरे blog पर guest post करनी चाहिए जिससे आपके blog का link दुसरे blog पर publish होगा |
और इससे आपको do follow backlink मिलती है जिसे google बहुत अच्छा मानता है और इससे आपके blog की athority और traffic दोनों बढती है |
इतना ही नही इसके और भी बहुत से फायदे है जिसे आप हमारी guest post वाली पोस्ट पढ़ सकते है |
2. social networking sites :
आज के टाइम में आपको social media का power तो आपको पता ही होगा इसलिए सभी social media पर अपने blog के लिए page और account बनाये जैसे – facebook , quora , linkdin twitter आदि पर अपनी id बनाये और blog को promot करे |
लेकिन अपने blog को promot करने के चक्कर में spam न करे क्योकि अधिकतर लोग केवल अपने blog कि link ही share करते है इसलिए केवल link share न करे उसके साथ लगभग 100 word का description भी लिखे और visitors की हेल्प करे |
जिससे social networking sites से backlink और traffic तो ले सकते है | और साथ में आपकी पापुलरटी भी बढ़ेगी और लोग आपके ऊपर trust भी करेगे |
3. अपनी website के लिए backlink बनाये :
किसी भी website के लिए backlink बहुत ज्यादा importent होती है जो कि आपको google के टॉप में rank करने के लिए बहुत जरुरी है |
इसलिए आप अपने sites के लिए backlink जरुर बनाये backlink बनाने के लिए आप कई तरीको का इस्तेमाल कर सकते है जैसे –
- guest post करना
- releted niche वाले blog पर कमेंट करना
- social media sites
- प्रोफाइल backlink इत्यादि
इनके आलावा और भी बहुत से तरीके है जिनसे आप backlink बना सके है लेकिन एक बात का ध्यान रखे कि high quality backlink ही बनाये क्योकि quantity से ज्यादा quality matter करती है | क्योकि off page seo techniques का ये सबसे importent काम है |
4. अपने blog को search engine में submit करे :
आप अपने blog का कितना भी on page seo और off page seo कर ले लेकिन जब तक आप google को अपने website के बारे में नही बतायेगे तब तक आपको organic traffic नही मिलेगा |
इसलिए अपने blog को google search engine और bing , yahoo जैसे पापुलर search engine में जरुर sabmit करे जिससे इन सभी search engine के crowler और bots आपकी साईट को crowl करके उसे search result में दिखायेगे
5. blog directory submmision करे :
ज्यादातर bloggers directory submmision पर ध्यान नही देते है लेकिन आपको एसा नही करना आपको अपने niche ( topic ) से रिलेटेड डायरेक्टरी में अपने blog को submit करना है |
इसमें result दिखने में थोडा समय लग सकता है लेकिन result मिलता जरुर है आप blogtopsite जैसे और भी डायरेक्टरी में अपने blog को submit कर सकते है |
बहुत से blogger अपनी साईट पर top hindi blogger , top indian blogger और top hindi tech blogger की लिस्ट डालते है आप उसमे भी अपने blog को add करवा सकते है |
6. दुसरे blog पर comment करे :
अपने blog से रिलेटेड दुसरे blog पर भी visit करे और कमेंट करे लेकिन unique कमेंट करे न कि ( nice , good पोस्ट , informative , आदि ) इस तरह कि 1 या 2 word के कमेंट न करे कम से कम 25 से 30 word का एक अच्छा सा कमेंट करे जिसे पढने के बाद लोग आपकी साईट पर आये |
इससे आपको no follow backlink भी मिलेगी और traffic भी यदि आपको किसी blog में कोई कमी लगती है तो आप उसे सुझाव भी दे सकते है | off page seo का ये सबसे आसन काम है
7. video marketing करे :
अब लोग video marketing कि तरफ बहुत ज्यादा इम्प्रेस हो रहे है इस लिए आपको youtube पर अपना एक channel भी बना सकते है और अपने blog को promot कर सकते है यहां से आपको अच्छा traffic मिल जायेगा और आप उन video को अपने blog में भी add कर सकते है |
youtube दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा search engine बन चूका है जिसका आपको भरपूर फायदा लेना चाहिए इससे आपकी earning भी दुगुनी हो जाएगी और traffic भी |
8. article submission भी करे :
अपने blog को high quality article submission sites जैसे – Ezine, readezarchive, Go Articles, Now Public आदि पर अपने article को जरुर submit करे इससे आपको backlink और traffic मिलने कि सम्भावनाये और ज्यादा बढ़ जाती है |
9. सवाल जबाब forum join करे :
इसके लिए सबसे अच्छा forum या कम्युनिटी quora और facebook group है जहा पर आप आसानी से अपने blog को promot कर सकते है क्योकि यह पर लाखो लोग हर दिन सवाल पूछते है |
और आपको यहा पर अपने blog से जुड़े सवाल को search करके उनके जबाब देना है और उसके साथ app अपने पोस्ट या website का link दे सकते है |
10. image sharing करना :
image तो हर कोई इस्तेमाल करता है तो आप अपने blog niche से रिलेटेड image बनाकर pixabay , flickr जैसे sites पर डाल सकते है जिससे आप अपनी साईट को promot कर सकते है |
image sharing से आप पैसे भी कमा सकते है और अपने blog कि traffic भी बढ़ा सके है |
i think आप समझ गये होंगे कि off page seo क्या है और कैसे करते है यदि आपको पोस्ट पसंद आये तो share जरुर करे जिससे हम आपके लिए इसी तरह और भी blogging से जुडी जाकारी लाते रहे |
Nice Information Bhai