25+ Tips On page seo कैसे करे

किसी भी website को google में rank कराने के लिए seo ( search engine optimization ) बहुत ही जरुरी होता है और seo को का ही एक पार्ट होता है on page seo , जिसके बारे में आज हम आपको पूरी details जानकारी देने वाले है जिससे आप अपने blog / website का full on page seo कर सकते है |

अपने blog को यदि आपने ठीक से optimize नही किया तो 90 % chance है कि आपका blog rank नही हो सकता इसलिए अपने blog को अच्छे से optimize करे जिसकी जानकारी हम आपको दे रहे है google अपने algorithms में हर महीने या कहे कि हर दिन कुछ न कुछ update लाता रहता है |

on page seo kaise kare in hindi
on page seo in hindi

जिससे आपको google और users दोनों के हिसाब से optimize करना होता है यदि आपने इनमे से किसी को भी कम महत्व दिया तो आपकी ranking down हो सकती है |

on page seo करने से google को पता चलता है की आपकी पोस्ट users के लिए कितनी relevent है और आपकी पोस्ट जितनी ज्यादा relevent होगी google उसे उतना ज्यादा ही प्रमोट करेगा | तो चलिए जानते है कि on page seo करने के लिए हमें किन चीजो पर ध्यान देना है |

on page seo kaise kare in hindi :

on page seo का काम आपके blog और post के अन्दर ही होता है जिनमे बहुत से चीजो का ध्यान रखना होता है जिन्हें हम एक एक करके details में बता रहे है | जिन्हें follow करके आप अपने blog post को on page seo के लिए optimize कर सकते है |

1. Content Quality पर ध्यान दे :

यदि आप कोई भी पोस्ट लिख रहे है तो उसके quality पर आपको सबसे ज्यादा focus करना चाहिए ज्यादा से ज्यादा कोसिस करे कि आपकी पोस्ट इतनी ज्यादा details में हो कि उसे पढने के बाद लोगो को दूसरी पोस्ट पढने की जरुरत न पड़े |

और जितना हो सके new content लिखे | और उसे विस्तार से समझाने की कोसिस करे जिससे आपकी content quality बढती है क्योकि google bad quality के content को SERP में rank नही करता जिससे आपको traffic नही मिलती | इसलिए on page seo में content quality का बहुत ज्यादा महत्व है |

2. Post Tital को optimize करे :

अपनी पोस्ट के tital को बहुत बड़ा न लिखे tital को हमेशा 10 से 12 word में ही लिखे इससे ज्यादा में नही क्योकि आपका tital यदि users को आकर्षित नही कर पाता तो आपको traffic मिलने के chance कम हो जाते है अपने main keyword को tital में जरुर डाले |

3. Post url को seo frindly बनाये :

post के url जिसे permalink भी कहते है इसमे भी keyword का इस्तेमाल करे और इसे भी बहुत ज्यादा बड़ा न रखे क्योकि ये तो आप भी जानते होंगे कि बड़े url को share करने से लोग इरिटेट होते है और एक बाद का ध्यान रहे कि post url में डिजिट , स्पेशल कैरेक्टर , सिम्बल आदि का इस्तेमाल न करे |

4. post कि lenth का ध्यान रखे :

एक रिपोर्ट के अनुसार google में टॉप पर rank करने वाली सभी पोस्ट कि average word lenth 2000 या इससे अधिक होती है इसलिए कोसिस करे कि आपकी भी पोस्ट minimum 1000 या 1200 word से अधिक रहे |

लेकिन पोस्ट को हमेशा natural ही लिखे न कि word count बढ़ाने के लिए फर्जी के word डालते जाये |

5. Post में Description जरुर डाले :

Description post का एक short introduction होता है जिसे पढ़ कर कोई भी यूजर समझ सकता है कि ये पोस्ट किसके बारे में लिखी गयी है |

इसलिए अपने पोस्ट में लगभग 60 word में एक short description जरुर डाले जिससे यूजर को पाते चले कि post किस चीज के बारे में है और ये on page seo के लिए बहुत जरुरी भी है |

6. image और video का इस्तेमाल करे :

अपनी सभी पोस्ट में कम से कम एक image का इस्तेमाल जरुर करे और यदि आप youtube video भी बनाते है तो post से releted video भी add कर सकते है लेकिन अपनी post में ज्यादा बड़ी size की image का उपयोग न करे और हो सके तो webp image का ही इस्तेमाल करे क्योकि इसे google भी recommend करता है |

webp image अन्य सभी फोर्मेट जैसे jpg , png आदि से बहुत कम size की होती है जिससे आपके server पर ज्यादा load नही पड़ता और आपकी site fast load होती है

image को हमेशा lazy load सेटिंग पर रखे जिससे वो image तभी load होंगी जब visitors उन्हें देखेगा |

7. छोटे Paragraph का use करे :

post लिखते टाइम paragraph का ध्यान हमेशा रखे बहुत ज्यादा बड़े बड़े paragraph न लिखे जिससे users को पढने में दिक्कत हो ज्यादा से ज्यादा 2 से 3 लाइन के ही paragraph रखे क्योकि ये mobile में 5 , 6 लाइन के हो जाते है |

8. positive और negative word का इस्तेमाल करे :

Tital में जरुरत के हिसाब से positive और negative word का भी इस्तेमाल कर सकते है जैस good , best , bad , poor आदि | इससे पोस्ट के सेंटिमेंट का पता चलता है

9. keyword को अच्छे से और proper इस्तेमाल करे :

कोई भी पोस्ट लिखने से पहले उसके बारे में अच्छे से keyword research जरुर करे और उसे सही जगह पर ही लिखे जैसे

  • post के tital में
  • पोस्ट के description में keyword जरुर डाले
  • image alt tag में
  • meta tag या post tag में
  • post content के first 10% में
  • subheading में भी keyword का इस्तेमाल करे
  • और पोस्ट के अंतिम paragraph में भी focus keyword का use करे
10. keyword stuffing से बचे :

कभी भी post को rank कराने के चक्कर में keyword stuffing न करे इसका मतलब है जहा पर जरुरत हो वही पर keyword का इस्तेमाल करे बिना मतलब के keyword न लिखे और focus keyword density को 1 से 1.50 % के बीच में ही रखे |

क्योकि इससे ज्यादा होने पर on page seo और google दोनों के लिए ये bad expireance होता है लेकिन यदि naturaly कम या ज्यादा होता है तो कोई बात नही |

11. Broken links को fix करे :

Broken link को हमेशा fix करते रहे क्योकि आप जो भी internel या external link अपनी पोस्ट में देते है यदि उस link के url को change कर दिया जाता है या वो page ही डिलीट कर दिया जाता है तो वो link broken link बन जाती है जिसे आपको जल्द से जल्द fix कर देना चाहिए या replace कर दे |

इसके लिए आप broken link checker जैसे plugin का भी इस्तेमाल कर सकते है जिससे आपकी साईट पर जितनी भी broken link होगी ये उसे find करके आपको बताता है जिससे आप आसानी से इसे fix कर सकते है |

12. Regular post करे :

अपने blog पर post करने का एक निश्चित टाइम बनाये जैसे week में 2 पोस्ट करते है तो हर week 2 post करे और अपनी पुरानी पोस्ट को भी update करते रहे

एसा न करे कि किसी week या month में 10 post कर दे और किसी में एक भी नही

13. अपनी post में outbound ( external ) links का प्रयोग करे :

on page seo का ये भी एक बहुत बड़ा factor है कि आप अपने पोस्ट में जरुरत के हिसाब से external links जरुर डाले क्योकि ये on page seo के लिए भी बहुत जरुरी है

14. internal linking करे :

अपनी new post में old post की link जरुर डाले इससे आपके page view भी बढ़ेगे और आपकी old पोस्ट भी rank करेगी इसके साथ साथ आप old पोस्ट में new पोस्ट का भी link डाल सकते है |

15. social sharing buttons का इस्तेमाल करे :

social media का power तो आपको पता ही होगा क्योकि इससे आपको बहुत ज्यादा traffic मिल सकता है इस लिए social sharing buttons का इस्तेमाल जरुर करे इससे जो भी लोग आपकी पोस्ट को पढेगे यदि उनको वो जानकारी पसंद आएगी तो वो उसे share भी करेगे |

जिससे आपकी traffic और revenew दोनों बढ़ेगी |

16. blog के cache को clear करे :

अपने blog के cache को time to time clear करते रहे जिसके लिए आप किसी cache plugin जैसे :- autoptimize , w3 total cache , wp rocket आदि का इस्तेमाल कर सकते है |

17. बिना trust वाली links के लिए nofollow tag का इस्तेमाल करे :

यदि आपने अपनी post में कोई एसी external link डाली है जो trusted न हो या site अच्छी न हो तो उसे nofollow tag जरुर दे और यदि आप किसी affiliate link को डालते है तो उसे भी nofollow कर सकते है जिससे google का crowler उस link को crowl नही करेगा और न ही index करेगा |

18. power word का इस्तेमाल करे :

post के tital में power word जैसे top , most , high आदि जैसे word का इस्तेमाल कर सकते है जो कि on page seo के लिए अच्छा होता है

इसके साथ आप अपने tital में digit ( अंक ) का भी इस्तेमाल करना चाहिए लेकिन जरुरत पड़ने पर ही करे |

19. अपनी website के loading speed को optimize करे :

आज के टाइम में किसी के पास भी इतना समय नही होता की वो आपके साईट को load होने का इंतजार करे यदि आपकी website load होने में 3 सेकेण्ड से ज्यादा का टाइम लेती है तो आपको इसमें सुधार करने की जरुरत है |

और अपनी वेबसाइट को fast loading बनाये इसके लिए आप AMP का भी इस्तेमाल कर सकते है | या आप चाहे तो CDN ( content delivery network ) का भी इस्तेमाल कर सकते है |

अपनी वेबसाइट कि loading speed देखने के लिए आप google page insights या GTmetrix का इस्तेमाल कर सकते है और इसमें बताये गए steps को follow करके अपनी website की loading speed को सुधार सकते है |

20. website mobile frindly होनी चाहिए :

on page seo के लिए सबसे ज्यादा जरुरी है कि आपकी website मोबाइल frindly होनी चाहिए क्योकि 80% visitors मोबाइल से ही आते है इसलिए अपनी site को मोबाइल के हिसाब से design करे जिससे लोग आपकी site को मोबाइल में आसानी से इस्तेमाल कर पाए |

21. subheading का इस्तेमाल करे :

अपनी post में subheading का इस्तेमाल जरुर करे क्योकि google अब पूरी पोस्ट index करने के साथ साथ paragraph को भी index करता है जिसमे आपकी heading को को tital के रूप में show करता है इसलिए आपको अपनी पोस्ट में h2 , h3 आदि subheading का प्रयोग जरुर करे |

22. bullet पॉइंट और numbering का उपयोग करे :

blog के पोस्ट में जहा भी जरुरत हो bullet point और numbering का उपयोग जरुर करना चाहिए क्योकि google के crowler इसे भी index करते है और इसे आपके फीचर स्निपिट में भी इस्तेमाल किया जाता है जिससे users को समझने में आसानी होती है |

23. अपने blog में जरुरी pages का उपयोग जरुर करे :

किसी भी blog का on page seo करने के लिए pages बहुत जरुरी होती है क्योकि इनमे आपकी बहुत सी जानकारी होती है जिससे users और google दोनों को हेल्प मिलती है आपके बारे में जानने के लिए इस लिए on page seo के लिए आवश्यक page जैसे about us , contact us , privacy policy आदि page जरुर बनाये |

24. जरुरी Plugin का भी इस्तेमाल करे :

आप के blog का on page seo में सुदार करने के लिए बहुत से प्लगइन हेल्प करती है जैसे –

  • yoast seo plugin :- इससे आप अपनी post का on page seo करने के साथ साथ और भी कई काम कर सकते है जैसे – sitemap बनाना , pages और tags को index या no index करना , keyword density देखना आदि
  • smush plugin :- इससे आप अपनी image की size को कम कर सकते है
  • quick adsense :- इसकी मदद से आप एक बार में ही अपनी सभी पोस्ट और pages में adsense के ad लगा सकते है |
  • elementor :- यदि आप अपनी website को design करना चाहते है तो in plugin का इस्तेमाल कर सकते है |
  • onesignal plugin :- आपने blog के सभी new पोस्ट के लिए web push notification भेज सकते है
  • updraft plus :- अपने blog का daily backup लेने के लिए आप इस plugin का प्रयोग कर सकते है |
25. blog को clean और यूजर frindly रखे :

जितना हो सके उतना blog को clean रखे बहुत ज्यादा popup और coloers का इस्तेमाल न करे क्योकि इससे आपके visitors का परेशानी होती है और ये on page seo के लिए भी अच्छा नही होता इसलिए जितनी जरुरत हो उतने ही popups और widget का इस्तेमाल करे |

क्योकि इनके ज्यादा इस्तेमाल से आपके users को तो problem होगी ही और आपकी site भी बहुत slow हो जाएगी जो कि आपके और on page seo के लिए ठीक नही है |

On Page Seo से जुड़े FAQ’s

on page seo के कितने part होते है

on page seo के दो part होते है
1. जो users को दिखाई देते है जैसे post , tital , description आदि
2. जो google या आपको दिखाई देते है जैसे seo score , redirection आदि

क्या on page seo करने से website की traffic बढती है

हा यही आप अपने blog पर ठीक से on page seo करते है तो इसमें कोई शक नही कि आपकी traffic बढ़ती |

क्या on page seo करने के लिए coding आना जरुरी है

नही एसा जरुरी नही है यदि आपका blog wordpress पर है तो आप किसी भी काम के लिए plugin का इस्तेमाल कर सकते है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.