किसी भी blog या website को google के first page के top no. 1 में rank कराने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी काम होता है seo लेकिन ज्यादातर bloggers को ये नही पता होता की seo क्या है या search engine optimization कैसे काम करता है | यदि आप भी एक blogger है तो इस पोस्ट में आपको सारे सवालो के जबाब आज मिल जायेगे |

लगभग सभी new bloggers के मन में seo को लेकर बहुत सारे सवाल रहते है जैसे :- seo क्या होता है , search engine optimization कैसे करते है , on page seo क्या है , off page seo क्या है आदि आज हम seo in hindi के इस पोस्ट में इन सभी सवालो के जबाब को full details में जानेगे और ये भी बतायेगे कि seo कितने प्रकार के होते है |
यदि आप digitaly grow करना चाहते है मेरा मतलब है कि यदि आप online bussiness करना चाहते है तो उसके 3 सबसे best तरीके है
- Blogging
- youtube video के जरिये
- digital marketing
यदि आप इनमे से किसी भी तरीके से पैसा कमाना कहते है तो आप को search engine optimization ( SEO ) आना ही चाहिए क्योकि इसके बिना आप online की इस दुनिया में पैसे नही कमा सकते है | यदि आप इन तीन तरीको में से किसी पर भी काम करने की सोच रहे है या कर रहे है तो आप को search के first page पर आना ही होगा क्योकि इसके बिना आप अपने bussiness को success full नही बना सकते |
- ये भी पढ़े – ब्लॉग और ब्लॉग्गिंग क्या है
और first page पर आने के लिए आप को seo करना होगा blogging में seo ( search engine optimization ) करने के लिए आपको इसे सीखना होगा जो हम आपको बतायेगे | चलिए जानते है इसके बारे में पूरी जानकारी कि seo क्या है ( what is seo in hindi )
seo क्या है ( what is seo in hindi ) :
seo करने का कोई भी Fix rule नही होता है बल्कि ये google का एक Algorithms है जो कि google time to time change करता रहता है लेकिन फिर भी बहुत सी search engine optimization techniqes एसी है जो change नही होती या उनमे बहुत ही कम बदलाव किये जाते है |
लेकिन फिर भी बहुत से लोग बेवकूफ बन जाते है यदि आप से कोई भी ब्यक्ति पैसे लेकर आप के blog या वेबसाइट को rank कराने की बात करता है तो इसके लिए उसे पैसे न दे क्योकि आज तक कोई भी seo का 100% मास्टर नही हुआ है लेकिन यदि आप केवल seo करना चाहते है जिससे blog की ranking थोडा ठीक हो जाय तो आप किसी से भी ये काम करा सकते है |
लेकिन आप न सोचे की seo optimize करने से ही आपका blog rank हो जायेगा क्योकि seo के आलावा भी बहुत सी चीजे होती है और google किसी भी page को rank करने के लिए उसे अपने 200 के लगभग पैरामीटर से चेक करता है उसके बाद ही किसी blog या page को google search में ranking देता है |
लेकिन google के इस 200 ranking factor में seo सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है | आप जब भी google में कुछ भी search करते है तो जो result पेज के सबसे ऊपर no. 1 पर दिखाई देते है उसमे seo का बहुत ज्यादा सहयोग होता है इसलिए आपको भी google के टॉप पर आने के लिए search engine optimization करना बहुत जरुरी है क्योकि इससे आपके blog की ranking बढती है |
जिससे blog पर ज्यादा से ज्यादा visitor आते है और इससे आप को बहुत से फायदे है जैसे आप की income बढती है और आपके blog की DA ( Domain athority ) और PA ( page athority ) भी बढती है |
seo full form in hindi :
seo का full form या पूरा नाम – Search Engine Optimization ( सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन ) है
search engine कैसे काम करता है ? :
आपको search engine optimization को जानने से पहले ये जानना जरुरी है की search engine कैसे काम करता है तभी आप उसके हिसाब से अपनी site को optimize कर सकते है | क्योकि जब आपको यही नही पता होगा की search engine काम कैसे करता है तो आप उसे optimize कैसे कर पायेगे |
आप जब भी google search में कोई भी query search करते है तो आपको जो result दिखाई देते है उसे SERP ( search engine result page ) कहते है जिसे google के bots और spyders पहले से ही crowl और index करके ranking list बनाकर रखते है जिससे वो आपके query के मुताबित आपको तुरंत result दिखा सके |
search engine 3 step में काम करता है |
- crowling :- जब google के bots और spyders आपकी वेबसाइट को खोज कर स्कैन करते है तो इसे crowling कहते है |
- indexing :- आपकी वेबसाइट के क्वालिटी और content के आधार पर google आपके pages को index करता है |
- Page ranking : – google के अपने 200 ranking factors है जिसके आधार पर वो आपको SERP में position देता है |
seo blog या website के लिए क्यों जरुरी है :
अभी तक आपने जितना पढ़ा उससे आपको इतना तो पता चल ही गया होगा कि seo क्या है और search engine optimization कैसे काम करता है | वैसे है तो ये थोडा hard work लेकिन इतना भी ज्यादा hard नही है कि आप इसे सीख न सके |

चलिए अब जानते है कि seo blog के लिए क्यों इतना ज्यादा importent है फ़िलहाल इसकी कितनी importens के बारे में तो आप को पता चल ही गया होगा | फिर भी मै आप को इसे थोडा और डिटेल में बता देता हु |
- यदि आप अपने blog को top में rank करना चाहते है तो बिना seo किया ये संभव नही है लेकिन फिर भी कभी कभी 0.1 प्रतिशत बिना seo के भी पोस्ट rank हो जाती है लेकिन ज्यादा दिनों के लिए नही |
- मान लीजिये आपने अपनी साईट पर बहुत ही अच्छे और क्वालिटी content लिखा हुआ है लेकिन उसमे आपने seo नही किया है तो google आपके पेज को crowl नही कर पायेगा और आपकी वेबसाइट google search में नही दिखाई देगी |
- seo search engine के लिए ही नही बल्कि user expireance के लिए भी अच्छा होता है |
- इससे लोग आपकी पोस्ट को सोशल मिडिया जैसे :- whatsapp , ट्विटर , facebook , telegram आदि पर भी share करते है |
- यदि आप अपने blog की traffic बढ़ाना चाहते है तो seo करना बहुत ही आवश्यक है या यु कहे कि seo traffic बढ़ाने में बहुत ही ज्यादा मदद करता है |
- users हमेशा search result में दिखाए गए first पेज के top 5 result पर ज्यादा क्लिक करता है और यह तक पहुचने के लिए आप को search engine optimization करना ही होगा क्योकि इसके बिना आप टॉप पर नही जा सकते है |
Types of seo in hindi ( seo कितने तरह के होते है ) :
seo 4 प्रकार के होते है | चलिए अब इनको भी जानते है | कि seo कितने प्रकार के होते है और इनको कैसे optimize करते है |
- on page seo
- Title
- use subheading
- Discription
- content
- internal link
- external link
- image optimization
- keyword
- off page seo
- Guest Posting
- backlink बनाना
- social media पर share करना
- book marking
- Blog Directory Submission
- Technical seo
- website speed
- website design
- mobile frindly site
- Website security
- website submission
- Social Media Button
- robot.txt फाइल
- Local seo
1. on page seo क्या है :
on page seo कोई single लाइन का काम नही होता इसका पूरा एक group होता है जिसे हम on page seo कहते है जैसे – title , content , keyword आदि को मिलाकर on page seo बनता है और ये आपको अपने वेबसाइट या blog के अन्दर करना होता है |
on page seo बहुत ही importent होता है ये समझ लीजिये कि ये search engine optimization का हार्ट ( दिल ) होता है जिसे बिलकुल भी नजरंदाज नही करना चाहिए |
on page seo कैसे करे :
on page seo करने के लिए आपको नीचे दिए होए पॉइंट्स को अपने blog में अच्छी तरह से इम्प्लीमेंट करना है इन सभी techniques से आप अपने blog के लिए बेहतरीन तरीके से on page seo कर सकते है |
1. Title का सही इस्तेमाल करे :
जब भी आप अपने blog में पोस्ट लिखे तब अपने title को एसा बनाये कि लोग उस टाइटल को देखने के बाद उसे बिना क्लिक किये हुए न जाये इससे आपका CTR भी बढेगा | title को 10 से 15 के बीच में ही लिखे |
2. Sub-heading का इस्तेमाल करे :
पोस्ट के टाइटल को H1 tag कहते है बाकि सभी headings जैसे :- h1 , h2 , h3 , h4 , h5 , h6 को sub-headings कहते है जरुरत के हिसाब से इनका भी इस्तेमाल करना चाहिए
3. Discription डाले :
on page seo और CTR बढ़ाने के लिए discription का इस्तेमाल बहुत ही मदद करता है इसलिए पोस्ट के discription को 30 से 40 word के बीच में ही लिखे | और ये ध्यान रखे कि आपने के discription से ही visitors को पता चल जाना चाहिए कि आपने पोस्ट में क्या लिखा है |
4. content is king :
content is king ये बात 100 % सही है क्योकि जब आपके content में ही क्वालिटी नही होगी तो आप चाहे जितना भी on page , off page seo या कुछ भी कर ले आप rank नही कर सकते इस लिए क्वालिटी पोस्ट लिखे और हो सके तो natural तरीके से 1000 से 2000 word के बीच में पोस्ट लिखे |
5. internal link का इस्तेमाल करे :
अपने blog पोस्ट में internal link जरुर लगाये इससे आपके साईट में page view बढ़ता है और search engine optimization भी बेहतर होता है| इस लिए internal linking जरुर करे यदि आपको नही पता कि Links क्या होते है तो आपको ये पोस्ट पढनी चाहिए – Type of links in Hindi link कितने तरह कि होती है
6. external link का इस्तेमाल करे :
blog पोस्ट में जरुरत के हिसाब से एक external link ( किसी दुसरे वेबसाइट या blog की link ) जरुर दे
7. image optimization जरुर करे :
अपनी सभी post में एक image जरुर डाले जो पोस्ट से रिलेटेड हो और copy right image का इस्तेमाल न करे और image में alt tag का इस्तेमाल भी अवश्य करे | webp image सबसे best होती है |
8. keyword का सही इस्तेमाल करे :
कोई भी पोस्ट लिखने से पहले keyword रिसर्च जरुर करे और सभी आवश्यक जगहों पर keyword का इस्तेमाल करे |
2. off page seo क्या है :
किसी भी blog के लिए जितना जरुरी on page seo होता है उतना ही जरुरी off page seo भी होता है और off page seo करने के लिए आप को नीचे दिए हुए कुछ पॉइंट को follow करना होगा |
off page seo कैसे करे :
on page की तरह ही off page seo भी एक group में काम करता है इसे करने के लिए आप दिए हुए कुछ steps follow करके अपने blog के off page seo में सुधार कर सकते है |
1. Guest Posting :
guest posting के एक नही कई फायदे है guest posting से आपके साईट की traffic भी बढती है और आपको backlink भी मिलती है जिससे आपका blog जल्द rank कर सकता है |
2. backlink बनाना :
backlink बनाने के कई तरीके है जैसे guest पोस्ट करना , दुसरे blog पर कमेंट करना आदि इससे आपकी साईट की domain athority भी बढती है |
3. social media पर share करना :
अपने blog पोस्ट को social media पर जरुर share करे जिससे traffic बढ़ता है लेकिन एक बात का ध्यान रखे कि relevent group में ही link share करे |
4. book marking :
अपने website / blog के page को book marking वाली sites पर जरुर submit करे ये off page seo के लिए बहुत अच्छा होता है |
5. Blog Directory Submission :
अपने वेबसाइट को high DA और PA वाली डायरेक्टरी में जरुर submit करे लेकिन स्पैम स्कोर चेक करने के बाद ही submit करे |
3. Technical seo क्या होता है :
Technical seo के नाम से ही आप को पता चल गया होगा कि ये seo क्या होता है लेकिन फिर भी हम आपको बता दे कि technical seo करने के लिए आपको अपने साईट के कोडिंग और technical terms पर ध्यान देना चाहिए |
Technical seo कैसे करते है :
technical seo करने के लिए आपको कई बातो का ध्यान रखना होगा जो कि हम आपको नीचे step by step बता रहे है इन पॉइंट्स को follow करके आप technical seo कर सकते है |
1. website speed :
google ने ये clear कर दिया है कि website speed अब एक ranking factor है इसलिए आपको अपनी site की speed को improve करना चाहिए आपके blog कि speed 3 से 4 सेकेण्ड या इससे कम ही होनी चाहिए वेबसाइट की speed को चेक करने के लिए आप gtmetrix और PageSpeed Insights जैसे tools का इस्तेमाल कर सकते है |
2. website design :
आपने blog और website को हमेशा clean और simple रखे उसमे बहुत ज्यादा popup और coloers का इस्तेमाल न करे | और आपकी site good looking होनी चाहिए जो देखने में अच्छी लगे और visitors को इंगेज करे |
3. mobile frindly site :
अपने blog को इतना responsive बनाये कि users उसे अपने मोबाइल में भी आसानी से access कर सके इसलिए आपको अपनी साईट को mobile frindly बनाना चाहिए |
4. Website security :
अपने blog के security का विशेष ध्यान रखे क्योकि आपके साईट में यदि कोई भी वायरस या मैलवेयर होने कि वजह से visitors की mobile hang हो सकती है इसके लिए आप अपने साईट पर https जरुर इस्तेमाल करे क्योकि इसे google भी recommend करता है |
5. website submission :
अपनी sites को google search engine और bing जैसे सभी पापुलर search engine में जरुर submit करे क्योकि सबसे ज्यादा traffic search engine से ही आता है जिसे orginic traffic कहते है जो कि आपके साईट के लिए भी बहुत फायदे मंद होता है |
6. Social Media Button :
अपने blog में social media buttons का इस्तेमाल जरुर करे जिससे visitors आपकी पोस्ट को दुसरो के साथ भी share कर सके इससे blog की reach बढती है |
7. robot.txt फाइल
ये एक तरह कि फाइल होती है जिसे आपको अपने root डायरेक्टरी में रखना होता है इससे आप google search bots को ये भी बता सकते है कि उसे क्या क्या crowl करना है और क्या नही इससे आपके website के structure का भी पता चलता है |
4. Local seo :
यदि आप अपने bussiness के लिए अपनी साईट को seo optimize करना चाहते है या अपने आस-पास के शहरो और लोगो को टारगेट करना चाहते है तो इसे local seo कहते है | जैसे मान लेते है कि आपकी कोई केक की दुकान है और आप चाहते है कोई भी आपकी दुकान को search करके आप तक पहुच जाये |
तो उसके लिए आप अपने साईट में contact details के साथ map भी लगा सकते है |
whitehat और blackhat seo क्या है :
search engine optimization करने के तरीके से seo को 2 भागो में बाँटा गया है जिसे हम whitehat और blackhat seo के नाम से जानते है
whitehat seo क्या है :
whitehat seo एक लीगल तरीका है जिससे हम अपने blog या वेबसाइट को rank करते है अभी तक आपने ऊपर on page seo , off page seo इत्यादि जो देखा उसे whitehat seo ही कहते है |
blackhat seo क्या है :
ये blackhat seo गलत तरीका होता है किसी भी site को rank कराने के लिए इसकी technique से हो सकता है कि आप जल्द ही rank कर जाये लेकिन बहुत ही जल्द आपकी ranking down भी हो जाती है | क्योकि google को धोका देना बहुत मुश्किल है |
post summry :-
अभी तक आप इतना तो जान ही गये होगे कि seo क्या है और seo कैसे करते है लेकिन फिर भी seo ( search engine optimization ) से जुडी कोई भी जानकारी आपको चाहिए तो आप हमें कमेंट कर सकते है और इसी तरह blogging सीखने के लिए techrahul.com साईट पर visit करते रहे |
हम आपके लिए blogging से जुडी सभी जानकारी hindi में लाते रहेगे यदि ये पोस्ट आपके लिए usefull रही हो तो इसे अपने अन्य bloggers भाइयो के साथ share जरुर करे धन्यबाद
Happy Blogging