हमने आप को अपनी एक पोस्ट में बताया था कि whatsapp से पैसे कैसे कमाए और आज हम जानेगे की telegram group बनाकर पैसे कैसे कमाते है यदि आप को नही पता तो हम आप को बता दे , कि जिस तरह आप whatsapp का इस्तेमाल करते है उसी तरह आप telegram का भी इस्तेमाल कर सकते है | जो की बहुत ही आसन है और इसमें whatsapp से बहुत ज्यादा फीचर्स है | जिनके बारे में हम आप को आगे पूरी जानकारी विस्तार बतायेगे |

यदि आप whatsapp इस्तेमाल करते है तो आप को इसे चलने में ज्यादा परेशानी नही आएगी आप इसमें telegram bot भी लगा सकते है जिसकी मदद से आप के बहुत सारे काम आटोमेटिक हो जायेगे या ये कहे की आप अपने telegram channel को अपनी इच्छा अनुसार मैनेज कर सकते है चलिए जानते है की इसका उपयोग करके आप पैसे कैसे कमा सकते है |
Telegram group कैसे बनाये :
telegram group बनाने के लिए सबसे पहले प्लेस्टोर से आप को telegram app install करना होगा और उसमे ragister करके लॉग इन करे उसके बाद Left side में थ्री लाइन पर क्लिक करके new group पर क्लिक करे अब आप के मोबाइल में जितने नंबर सेव होंगे और जितने लोग telegram का इस्तेमाल करते होने वो सभी आप को दिखाई देंगे जितने लोगो को आप जोड़ना चाहते है उनको टिक कर ले |
उसके बाद right side में नीचे एरो या नेस्ट पर क्लिक करे और अपने telegram group का कोई नाम दे जो आप रखना चाहे और एक image मतलब group आइकॉन सेलेक्ट करके ओके कर दे अब आप का telegram group बन चुका है | अब आप को अपने group में ज्यादा से ज्यादा लोगो को add करना है जिसके लिए आप को अपने telegram group link को share करना होगा
telegram group link कैसे और कहाँ पर share करे :
इसके लिए आप को अपने group पर क्लिक करके invite link को copy करना है और इसे सोशल मीडिया जैसे :- whatsapp , facebook , ट्विटर , pinterest आदि पर share कर सकते है |
telegram se paise kaise kamaye ?
आप telegram से कितना पैसा कमायेगे ये तो कोई भी फिक्स नही बता सकता क्योकि ये आपकी मेहनत , टॉपिक , और group साइज़ पर भी निर्भर करता है | telegram से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है जिनमे से कुछ हम आप को step by step नीचे बता रहे है :-
1. खुद की service sell करना :
यदि आप digital marketing करते है तो आप जो भी तरीके अपनाते है उसकी ebook बना कर sell कर सकते है और यदि आप एक ट्रेडर है तब भी आप अपने group में लोगो को trading signal दे सकते है क्योकि ज्यादातर लोगो को trading नही आती और वो signal प्रोवाइडर group को ज्वाइन करते है उसी तरह आप भी अच्छा खासा पैसा कम सकते है |
2. telegram group में link share करके :
यदि आप के पास कोई भी ख़ास टैलेंट नही है और न ही आप कोई ख़ास service दे सकते है तब भी आप telegram के group में link share करके पैसे कम सकते है क्योकि इसके लिए आप को कोई ज्यादा मेहनत भी नही करनी होगी लेकिन इसके लिए आप के group में ज्यादा से ज्यादा लोग होने चाहिए क्योकि जितने ज्यादा लोग आप के group में होंगे उतनी ज्यादा earning होगी | आप को किसी अच्छे link shortner साईट पर अपनी id बनानी है जैसे :
- shrinkme.io
- adf.ly
- gplinks.in
- linkvertise.net
- smoner.com
- safelinku.com आदि इसमें से किसी भी साईट पर आप को अपनी id बना लेनी है और उसके बाद आप जो भी link अपने group में share करना है उसको सबसे पहले यह पर लाकर sort कर लेना है उसके बाद share करना है जिसके आप को 1000 क्लिक के 1 से 5 डॉलर तक मिल जाते है |
3. Affiliate Product link share करके :
telegram से पैसे कमाने का ये सबसे ज्यादा पावरफुल तरीका है इसकी मदद से आप 5000 से 20000 monthly आसानी से कम सकते है लेकिन इसके लिए आप को अपने group मेम्बर की need ( जरुरत ) को समझना होगा , यदि मान लीजिये आप के 80 प्रतिशत मेम्बर blogging से रिलेटेड है तो आप अपने group में ब्लॉगर टेम्पलेट , वर्डप्रेस थीम , प्लगइन आदि के एफिलिएट link को share कर सकते है | और इसके साथ साथ आप अमेज़न और flipkart के एफिलिएट प्रोडक्ट के link भी share कर सकते है |
4. दुसरो के telegram group link share करके :
यदि आप के group में 1 लाख के आस पास या इससे ज्यादा मेम्बर है तो आप दुसरो के telegram group के link को अपने group में share करने के पैसे ले सकते है जिसे pad promotion कहते है इससे भी आप अच्छी earning कर सकते है
- आर्टिकल लिख कर पैसे कैसे कमाए
- Internet of things क्या है जाने हिंदी में
- Internet से पैसे कमाने के बारे में 10 झूठी बाते
5. Referrel program join करके :
online बहुत से एसे application है जो referral के पैसे देते है आप उन application का promotion link अपने group में share कर के पैसे कमा सकते है और यदि आप चाहे तो एसे company या person से contact कर सकते है जो अपने app का promotion करना चाहते है उनसे भी आप पैसे लेकर उनके app को promot कर सकते है |
6. telegram group या channel sell करके पैसे कमाए :
यदि आप अपने group या channel को बहुत जल्द grow कर लेते है तो आप एसे ही बहुत सरे telegram channel बनाकर उन्हें sell करके भी पैसे कमा सकते है क्योकि बहुत से लोगो को एक बड़े telegram channel कि जरुरत होती है लेकिन वो अपने group या channel को grow नही कर पाते इसलिए वो लोग channel buy कर लेते है |
अब तक आपने क्या सीखा :
आशा है की आपका जो सवाल था telegram se paise kaise kamaye वो इन 6 तरीको से solve हो गया होगा यदि अभी भी आपको कोई doubt है तो आप हमें comment करके पूछ सकते और यदि जानकारी पसंद आई हो तो इस पोस्ट को अपने telegram group में और अपने दोस्तों के साथ जरुर share करे |