11 Best online free keyword research tools in hindi

नमस्कार मेरे प्यारे bloggers दोस्तों आज हम आपके लिए 11+ best keyword research tools लेकर आये है जिनकी हेल्प से आप अपने पोस्ट को google SERP में rank करा सकते है | क्योकि blogging में सबसे ज्यादा problem लोगो को keyword research करने में आती है | बहुत सी बड़ी बड़ी कंपनिया keyword research पर लाखो रुपये खर्च करती है जिससे उनको अपने visitors के लिए targeted कीवर्ड मिल सके |

क्योकि जब भी कोई visitor कोई भी query search करता है तो उसके query के हिसाब से जो page रिलेट करते है उसे ही google search में दिखता है इसलिए आज हम आपको एसे free keyword research tools के बारे में बताने वाले है जो आपके लिए बहुत ही ज्यादा helpfull हो सकते है |

top best free keyword research tools for seo

किसी भी blog के लिए कीवर्ड , on page seo का सबसे महत्वपूर्ण part होता है इसके पहले भी हमने blogger और youtube के लिये trending topic find करने के लिए 4 best तरीके बताये हुए है आप उस पोस्ट को भी पढ़ सकते है | चलिए अब हम जानते है की वो best hindi keyword research tools कौन कौन से है जिनसे आप अपने blog के लिए कीवर्ड find कर सकते है |

keyword क्या है ( what is keyword in hindi ) ?

आपको keyword research करने से पहले जान लेना चाहिए कि कीवर्ड क्या होता है यदि आपको पता है कि keyword क्या है तो very good , यदि आपको नही पता तो टेंशन न ले हम आपको बता रहे है कि key word क्या है और इसका क्या महत्व है |

keyword का मतलब उन बहुत ही जरुरी words से है जिससे आपके website या post के बारे में google को पता चलता है जिससे यदि कोई users उससे releted कोई भी question google में search करता है तो google उसे तुरंत ही उस question से रिलेटेड page को दिखता है example के लिए मान लीजिये किसी यूजर ने google में search किया “upcoming smart phone 2021 in india” तो इसमें “upcoming smart phone” keyword है |

जिससे google को पता चल जायेगा कि आप india में जो smart phone launch होने वाले है उनके बारे में लिख रहे है और जब भी कोई यूजर इस तरह कि कोई search करेगा तो google उसे आपका page दिखायेगा |

इसलिए आप जब भी अपने blog में post लिखने के लिए कोई भी keyword चुनते है तो उससे ही पता चलता है कि aap किस चीज के बारे में पोस्ट लिख रहे है | जो कि search engine optimization ( seo ) के लिए बहुत जरुरी है |

अब तक आप जान गए होंगे कि keyword क्या होता है तो चलिए अब ये भी जान लेते है कि keyword कितने प्रकार के होते है basicly , कीवर्ड 2 प्रकार के होते है |

  • Basic keyword research
  • Competitor keyword research

Basic keyword किसे कहते है ?

जब आप normal तरीके से किसी एसे keyword पर post लिखते या research करते है जिसमे आपका टारगेट केवल अपने visitors तक पहुचना या किसी से कम्पटीशन करना नही होता और एसे topic पर post लिखना जिस पर ज्यादा लोग ध्यान न देते हो उन्हें basic keyword कहते है |

Competitor keyword research किसे कहते है ?

जिस कीवर्ड पर आपके competitors rank कर रहे है यदि आप भी उसी कीवर्ड को टारगेट करते है तो उसे competitors keyword research कहते है लेकिन एसे कीवर्ड पर बहुत ही high कम्पटीशन होता है जिसमे rank करना काफी मुश्किल होता है |

और आपको अपने competitors के keywords जानने के लिए AHREF और SEMRUSH जैसे paid tools का इस्तेमाल करना होगा |

अभी तक आपने कीवर्ड से जुड़े लगभग सभी चीजो को जान लिया होगा अब सवाल आता है कि हम किस free keyword research tools का इस्तेमाल करे जिससे हमें हेल्प मिल सके तो चिंता न करे हम आपको आज 11 एसे free tools बताने वाले है जिनकी मदद से आप अपने blog के लिए free keyword research कर सकते है |

Free keyword research tools for seo ?

हम यहां पर जितने भी keyword research tools कि बात कर रहे है उनमे से के paid वर्शन भी है लेकिन हम आज आपको total free tools इस्तेमाल करने के बारे में बतायेगे जिसके लिए आपको कोई भी पैसा नही देना होगा तो चलिए जानते है कि वो कौन से free keyword research tools है |

1. google keyword planner :

एक बात तो आप भी जानते है कि जितने भी bloggers है वो अपनी website को google के हिसाब से ही optimize करते है और google दुनिया का नंबर 1 search engine है और सबसे ज्यादा लोग इसी का इस्तेमाल करते है तो ये बात तो जायज ही है कि सबसे ज्यादा डाटा भी google के पास ही है

google keyword planner में आप अलग अलग country के हिसाब से भी research कर सकते है इसमें आपको competition और cpc के बारे में भी जानकारी मिलेगी | और इसके साथ साथ आपको बहुत से releted keyword भी मिल जायेगे जिनको आप अपनी पोस्ट में इस्तेमाल कर सकते है |

2. semrush research tool :

semrush एक paid tool है लेकिन इसमें आपको हर दिन 10 searches free मिलते है इसमें आपको बहुत सी जानकारी मिलती है जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी साईट की ranking बढ़ा सकते है | इसके कुछ खास features है जैसे –

  • आपके कीवर्ड से रिलेटेड भी बहुत से कीवर्ड मिल जाते है
  • आप किसी भी website कि DA और PA भी चेक कर सकते है
  • किसी भी site कि कितनी backlink है वो भी देख सकते है
  • इसमें आपको search volume country wize और globle wize भी देख सकते है
  • semrush में आपको cpc और competitoin का भी अंदाजा लग जाता है

इसके आलावा भी इसके और भी बहुत से फीचर है जिसमे कुछ paid और और कुछ free bloggers के लिए free keyword research tools में ये सबसे best है |

3. google trend :

यदि आप अपने blog पर trending topic पर post लिखना चाहते है तो google trend आपके लिए सबसे best है क्योकि इसमे आप मंथली searches के हिसाब से देख सकते है कि क्या सबसे ज्यादा search किया जा रहा है उसी के मुताबित आप पोस्ट लिख सकते है |

जिससे आपके blog के rank करने के chance बढ़ जाते है इसमें भी आपको country के हिसाब से पता चल जाता है कि किस country में क्या चीज सबसे ज्यादा search में है

4. answer the plublic :

आपने आज तक जितने भी free keyword research tools का इस्तेमाल किया होगा उन सभी tools के मुकाबले ये बहुत ही शानदार research tool है जिसका इस्तेमाल करने में आपको बहुत मजा आने वाला है क्योकि इसका visualization बहुत ही शानदार है और इसका keyword research करने का भी तरीका बहुत आसन है |

ये आपको keyword research करने में बहुत ज्यादा हेल्प करता है और आपको अलग अलग तरीके के कीवर्ड देता है मेरे हिसाब से आपको इसे एक बार जरुर इस्तेमाल करना चाहिए |

5. LSI graph tool :

LSI graph ये long tail keyword finder tool है जिसकी मदद से आप अपने पोस्ट के लिए long tail keyword find कर सकते है लेकिन आप इसका ज्यादा इस्तेमाल नही कर सकते क्योकि इसके कुछ लिमिटेड फीचर ही free है बाकि के सभी फीचर paid है फिर भी आप एक बार इसका free वर्शन इस्तमाल करके देख सकते है |

6. keywordtool.io :

keywordtool जो google autocomplete फीचर का इस्तेमाल करके आपको बहुत से long tail keyword search करके देता है इसके भी free और paid दोनों वर्शन avilable है जिसमे आप free version का इस्तेमाल करके लगभग 700 से 800 keyword generate कर सकते है

लेकिन यदि आप इसका paid feature लेते है तो आपको और भी बहुत सी सुविधा मिलती है और इसमें आप लगभग 2000 से भी ज्यादा long tail keyword को generate कर सकते है \

7. KW finder :

kw finder एक एसा online keyword research tools है जो आपको अन्य की keyword research tools से कही ज्यादा सुविधा और फैसिलिटी देता है और एसे बहुत से इनफार्मेशन देता जो आपकी पोस्ट के लिए बहुत जरुरी होते है जैसे इस kw finder tools कि मदद से आप अपने keyword का search volume , seo , competitive volume आदि भी देख सकते है |

इतना ही नही ये इसके साथ साथ google के टॉप result भी दिखता है जिसमे domain strainth , उस domain में कितनी backlink है आदि बहुत से शानदार feature उपलब्ध करता है जिससे आपको अपना keyword research करने में बहुत ज्यादा हेल्प मिलती है |

8. spyfu keyword research tool:

spyfu भी एक बहुत ही अच्छा keyword research tools है जिसकी हेल्प से आप अपने competitor के कीवर्ड का पता लगा सकते है क्योकि spyfu आपके comptetitor की साईट को analyze करके उसे seo , backlink , और top ranking keyword को आपको बताता है |

जिससे आप अपने competitor के आगे आसानी से निकाल सकते है |

9. Keyword Revealer :

ये tool अन्य tools से ज्यादा fast है जिसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि आपको इसम बस अपना कीवर्ड डालना है बस उसके बाद आपको ओके का बटन भी नही दबाना पड़ेगा इसलिए सभी को एक बार तो इस keyword revealer tool का इस्तेमाल करना चाहिए |

10. moz keyword explorer :

आप लोगो ने कभी न कभी तो moz का नाम तो सुना ही होगा क्योकि moz ने ही DA ( domain athority ) service को स्थापित किया था आप लोग हमेशा जिस DA को बढ़ाने के लिए उसके पीछे पड़े रहते है वो इसी moz की देन है |

इससे आप ये अंदाजा तो लगा ही सकते है कि ये कितना powerfull tool है इसलिए आपको इस moz keyword explorer tool का इस्तेमाल करना ही चाहिए |

11. soovle

soovle आपको एक एसी बेहतरीन सुविधा देता है जिससे आप सबसे ज्यादा type किया जाने वाले कीवर्ड का पता लगा सकते है वो भी अलग अलग search engine के लिए |

इसकी एक और खास बात है जो कि दुसरे keyword research tools में नही मिलती इसमें आप यदि कोई new word भी type करेगे तब भी ये आप को बहुत से keyword idia देता है |

आज हमने आपको ये 11 free keyword research tools के बारे में बताया है जिसकी हेल्प से आप अपने लिये बहुत ही अच्छे कीवर्ड ढूढ़ सकते है ये सभी tools free और paid दोनों version में उपलब्ध है इसलिए आपको पहले free वाले features का इस्तेमाल करना है यदि आपको सुविधा अच्छी लगे तो आप इनका paid version भी ले सकते है |

तो आप लोगो को हमारी free keyword research tools की ये जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट में जरुर बताये और यदि आपको इससे थोड़ी भी हेल्प मिली हो तो इसे अपने अन्य blogger दोस्तों के साथ share करना न भूले धन्यबाद |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.