Top 10 best तरीके blog par traffic kaise badhaye

hallo दोस्तों जैसा कि आप जानते है कि मै आप लोगो के लिए blogging , पैसे कमाने , और टेक्नोलॉजी से जुडी जानकारी लाता रहता हु उसी तरह आज भी मै आपको अपने blog par traffic kaise badhaye इसकी जाकारी देने वाला हु .

blog par traffic kaise badhaye

क्योकि बहुत से लोग blog तो बना लेते है लेकिन blog पर traffic नही बढ़ा पाते और निराश होकर blogging छोड़ देते है लेकिन आपको ज्यादा परेशान होने कि जरुरत नही है आज हम आप को 10 एसे तरीके बताने वाले है जिससे आप अपने blog website की traffic बढ़ा सकते है .

यदि आप blogging में success होना चाहते है तो इस पर आपको थोडा hard work और smart work करना पड़ेगा तभी आप एक successfull blogger बन सकते है . चलिए अब जानते है कि blog par traffic कैसे badhaye .

blog par traffic kaise badhaye :

यहा पर मै आपको 10 एसे तरीके बता रहा हु जिसे follow करके आप आसानी से अपने blog कि traffic increase कर सकते है और google adsense से और एफिलिएट marketing से अच्छा पैसा कमा सकते है .

 1. on page seo करे

 पोस्ट लिखते समय on page seo का जरुर ध्यान रखे क्योकि total traffic का 70 से 80 प्रतिशत google search से ही आता है जिसके लिए search engine optimization करना बहुत ही जरुरी होता है और इसके 2 भाग होते है 1. on page seo 2. off page seo इसलिए इसे ignore न करे .

on page seo का मतलब है कि आप पोस्ट लिखते समय या अपने blog के अन्दर जो कुछ भी optimize करते है उसे on page seo कहते है .

जैसे tital , keyword , meta description आदि इसलिए on page seo पर जरुर ध्यान दे जिस पर मैंने पहले पोस्ट लिखी हुयी है उसे आप जाकर पढ सकते है .

2. off page seo जरुर करे

ज्यादातर लोग सोचते है कि पोस्ट लिख कर publish कर देने से ही उनके website blog पर traffic आ जायेगा लेकिन रियलिटी में एसा नही होता .

जितनी मेहनत आप अपनी पोस्ट को लिखने में करते है उतना ही आपको उसे publish करने के बाद promot करने में करनी चाहिए जो off page seo के अंतर्गत आता है इसके आलावा और भी काम है जैसे अपने blog से रिलेटेड साईट से backlink बनाना , others साईट पर कमेंट करना आदि off page seo के बारे में मैंने अपने एक पोस्ट में details से बताया है .

जिसके बारे में जानने के लिए off page seo कैसे करे ये पोस्ट पढ़ सकते है .

3. search engine से blog traffic kaise badaye

जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया है कि 70% से ज्यादा traffic google search से ही आता है लेकिन ये traffic आपके blog पर तभी आएगा जब आपका blog google search engine में submit होगा यदि आपने अभी तक अपने blog को google search engine में submit नही किया है.

तो आपको पहले आपने blog को google search engine के साथ साथ और भी पापुलर search engine में जैसे bing , yandex , yahoo आदि में submit करना चाहिए |

4. keyword का सही इस्तेमाल करे

बहुत से bloggers को keyword के बारे में नही पता होता और वो केवल पोस्ट लिखने और publish करने से मतलब रखते है लेकिन आप एसा न करे आपको अच्छे से keyword research करनी चाहिए और अपने blog में सही जगह पर keyword डाले .

यदि आप अभी new blogger है तो low difficulty वाले keyword का इस्तेमाल करे इसके लिए आप keyword research tools का इस्तेमाल कर सकते है |

5. Guest post करके blog par traffic kaise badhaye : –

यदि आप अपने blog blog पर जल्द traffic बढ़ाना चाहते है तो आपको दुसरे blog पर guest post करनी चाहिए जिससे आपको दो फायदे होंगे पहला ये कि आपको do follow backlink मिलेगी जो आपके blog ranking के लिए बहुत फायदेमंद है

और दूसरा ये कि आप जिस blog पर guest post डालते है उस पर आने वाली traffic का 4 से 5 % traffic आपके blog पर भी आयेगे |

6. दुसरे blog website पर comments करे

आपको अपने blog से रिलेटेड दुसरे blog को भी पढना चाहिए और उनकी skills को समझना चाहिए और इसके साथ साथ आपको उनके blog पर कमेंट भी करना चाहिए |

जिससे आपको no follow backlink मिलती है और traffic भी लेकिन किसी भी blog पर spam कमेंट न करे नही तो वो आपको block कर सकता है |

इससे आपके reletion भी दुसरे bloggers के साथ अच्छे होते है और आप उनसे कोई भी हेल्प ले सकते है

7. Responsive theme या template का इस्तेमाल करे

आपका blog चाहे blogspot पर हो या wordpress पर आपको हमेशा मोबाइल फ्रेंडली और responsive theme या टेम्पलेट का ही इस्तेमाल करे जो adsense फ्रेंडली हो और fast loading speed हो क्योकि यदि आपकी theme मोबाइल फ्रेंडली नही है

या आपकी साईट slow load होती है तो आपके visitors दूसरी साईट पर चले जायेगे इसलिए हमेशा वही theme या template इस्तेमाल करे जो किसी भी device में अच्छे से load हो और responsive हो |

आप google के mobile friendly test tool से पता कर सकते है कि आपकी website मोबाइल फ्रेंडली है या नही

8. post copy paste न करे | don,t use copyright post

यदि आप किसी दुसरे blog से पोस्ट को copy करके अपने blog में publish करते है तो इसे न तो google पसंद करता है और न कि visitors यदि आप अपने visitors को अपने blog पर रेगूलर बनाये रखना चाहते है और organic traffic बढ़ाना चाहते है तो आपको ये copy paste का काम बंद करना होगा |

क्योकि इससे google आपकी website को de-index कर सकता है और आपका google adsense भी बैन हो सकता है इसलिए copy paste न करे और अच्छी quality का खुद से पोस्ट लिखे |

9. Blog को Regular update करे

आपको हमेशा अपने blog को update करते रहना चाहिए क्योकि यदि आप कभी कभी पोस्ट लिखते है तो आपके लिए ये problem हो सकती है इसलिए यदि आप month में 4 से 6 पोस्ट लिखते है तो हर month 4 से 6 पोस्ट करे |

एसा न करे कि कभी 10 पोस्ट तो कभी 4 पोस्ट इसलिए blog में regular बने रहे और टाइम को manage करे |

10. Update your old post

blog par traffic kaise badhaye इसका एक अच्छा जबाब ये भी है कि आप अपने old post को भी update करते रहे क्योकि ज्यादातर लोग केवल new post लिखने पर ही ज्यादा ध्यान देते है और old पोस्ट को update नही करते लेकिन आप एसा न करे और अपने सभी old post को time to time update करते रहे |

क्योकि कुछ post एसे होते है जो समय समय पर बदलते रहते है इसलिए आपको भी अपनी पोस्ट को update करने की जरुरत है |

apne blog par traffic kaise laye

हमने अपनी पोस्ट में जो तरीके बताये है उनका इस्तेमाल करके आप traffic बढ़ा सकते है और आप चाहे तो quara और facebook से भी traffic बढ़ा सकते है |

Finaly, आप समझ गये होंगे कि अपने website blog पर traffic कैसे बढ़ाये और ऊपर बताये गये सभी बातो का ध्यान रखे तो अपनी अपने blog कि traffic को काफी हद तक boost कर सकते है |

और यदि आप blogging से जुडी और भी कोई जानकरी चाहते है तो हमें कमेंट में बता सकते है आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो इसे share जरुर करे धन्यबाद |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.