नमस्कार दोस्तो ! जैसा की आप सभी जानते है की व्हाट्सएप ने हाल ही में अपने नए privacy policy update को लाकर अपने यूजर्स को चौका दिया, जिसके बाद कई यूजर्स व्हाट्सअप छोड़ कर इसके अल्टरनेटिव signal app , telegram app आदि पर स्विच हो रहे है

लेकिन whatsapp new features ला रहा है अपने users को रोकने और लुभाने के लिए और भी बहुत सारे नये फीचर्स ला रहा है जो की रियल में अच्छे है आज हम आप को इन्ही upcoming फीचर्स के बारे में बताने वाले है
upcoming whatsapp new features की जानकारी :
whatsapp ने अपने बहुत से features में बदलाव किया है और बहुत से new फीचर को launch भी किया है चलिए एक एक करके जानते है whatsapp के new features को पूरी डिटेल के साथ
1. Mute video :
whatsapp new features का सबसे पहला जो फीचर है दोस्तों वह बहुत ही इंटरेस्टिंग है अभी क्या होता है कि हम किसी को भी व्हाट्सएप पर वीडियो भेजते हैं तो नीचे म्यूट का ऑप्शन नहीं आता है पर आगे आने वाले अपडेट में हमें यह देखने को मिलेगा कि हम जब किसी भी चैट या ग्रुप में वीडियो भेजेंगे तो हमें नीचे एक म्यूट का आइकन आ रहा होगा जिसे अगर हम लोग टच कर देते हैं तो वीडियो का साउंड गायब होकर ही सामने वाले को सेंड होगा
2. Insurance and Micro Pensions :
whatsapp new features इंश्योरेंस और माइक्रो फाइनेंस के अंदर भी एंटर कर रहा है इसका मतलब है कि वह इंडिया में एसबीआई और ऐसे बहुत सारे कंपनियों के साथ पार्टनरशिप करेगा और व्हाट्सएप यूजर्स को इसका सर्विस देगा जो कि कैसे काम करेगा वो अभी व्हाट्सएप ने अभी नहीं बताया है पर सूत्रों की माने तो whatsapp इसपर काम कर रहा हैं औरजल्द ही इसके बारे में अपडेट भी देगा
3. Multiple Device Support :
उसके बाद जो फीचर हमें देखने को मिलेगा वह होगा व्हाट्सएप मल्टीपल सपोर्ट होगा, इसका मतलब है कि अभी हम व्हाट्सएप एक नंबर से सिर्फ एक ही डिवाइस में यूज कर पा रहे हैं पर फिर इस अपडेट केआ जाने के बाद व्हाट्सएप में भी फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे अन्य सोशल साइट्स लॉगिन फीचर आ जाएगा जिसके बाद हम आईडी और पासवर्ड डालकर अपने व्हाट्सएप अकाउंट को अन्य डिवाइस में लॉगिन कर सकते हैं।
व्हाटसएप अभी इससे कुछ चुनिंदा लोगों के अकाउंट में ट्रायल कर रहा हैं। ये फीचर हमे 2 महीनों के अंदर देखने को मिल सकता है| whatsapp new features में से ये मुझे ज्यादा पसंद आया |
4. FaceLock :
अभी हमें सिक्योरिटी के लिए सिर्फ फिंगरप्रिंट का ही फीचर मिलता है पर अप्रैल 2021 तक फिंगरप्रिंट के साथ साथ फेस लॉक का भी बायोमेट्रिक फीचर मिल जाएगा। इसके आने के बाद जिन लोगो के फोन में फेस लॉक फीचर है उनको बहुत ही अच्छी सुविधा मिलेगी। ये ios यूजर्स के लिए बहुत ही उपयोगी है वही लेटेस्ट iphones में सिर्फ फेस लॉक का ही सिक्योरिटी फीचर आता है जिसे हम ( Face Id ) के नाम से जानते हैं।
5. Whatsapp Web Calls :
व्हाट्सएपवेब के बारे में जिनको नहीं पता उनको मैं बता देना चाहूंगा की व्हाट्सएप के PCVersion कानाम ही Whatsapp Webहैं।तो इसमें भी अब वॉयस एवं वीडियो कॉल का सपोर्ट जल्द ही मिल जाएगा जिसके बाद हम अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप से भी बड़े आराम से HDक्वालिटी में कॉलिंग का आनंद उठा पाएंगे।यह फीचर अभी टेस्टिंग पीरियड में हैं, पर इसे जल्द ही एनरोल किया जाएगा।
6. Read Later :
यह जो फीचर है यह आर्काइव्ड चैट्स (Archived Chats) को रिप्लेस करेगा अभी क्या होता है कि अगर हम किसी चैट को आर्काइव कर देते हैं और फिर से वह इंसान हमें मैसेज करता है तो उसका नोटिफिकेशन हमें आ जाता है, लेकिन रीड लेटर में क्या होगा कि अगर हमने उसे एक बार रीड लेटर सेक्शन में डाल दिया तो जब तक हम नहीं चाहेंगे तब तक वह बाहर नहीं आएगा और उसके नोटिफिकेशंस भी म्यूट हो जाएंगे।
7. Separate Ringtones :
आगे आने वाले इस अपडेट में हम लोग यह देखेंगे कि हम लोग हर चैट के लिए अलग-अलग रिंगटोन लगा सकते हैं जिससे कि हमें बिना फोनहाथमें लिएही पता चल जाएगा कि किसका मैसेज आया है यह फीचर हमें कई मैसेजिंग एप्स में देखने को मिलते हैं तो व्हाट्सएप भी इस फीचर को जल्दी लाएगा
8. Photo Copy Paste :
इस अपडेट में हमें फोटो को कॉपीपेस्ट करनेकी सुविधा मिलेगी जिसके बाद हम किसी भी चैट या ग्रुप से अधिकतम 50 फोटोज़कॉपी करके किसी अन्यचैट या ग्रुप में पेस्ट कर सकते हैं।यह फीचर हमे जून तक देखने को मिलेगा।
अंतिम ज्ञान :
तो दोस्तों आप को ये जानकारी कैसी लगी यदि आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर share करे और हमें कमेंट में जरुर बताये की आप whatsapp new features की वजह से फिर से इस्तेमाल करेगे |
Nice information 👍
Best knowledge