लगभग सभी Bloggers को अपनी website की Loading speed Fast बनाने के लिए बहुत से तरीको का इस्तेमाल करते है लेकिन उनकी साईट पर एक Problem हमेशा आती ही है की वो अपनी Website की Images की Size को कम कैसे करे |
क्योकि Image को बहुत ज्यादा Compress करने से Image की Quality ख़राब हो जाती है इसलिए अपनी साईट पर हमेशा Webp image का ही इस्तेमाल करना चाहिए webp image को google भी Recommend करता है और ये images आपकी website में बहुत Fast Load होती है |
यदि आप भी अपनी साईट में JPG , PNG , JPEG Format में Image का इस्तेमाल करते है तो अब इनका इस्तेमाल न करे क्योकि अब google next generation Image Format को Recommend करता है जिसे Webp Image कहते है |
Webp Image या next gen Image क्या है :
आप जो भी Image का इस्तेमाल करते है वो किसी न किसी Format में जरुर होती है जैसे JPG , PNG , GIF आदि इसी तरह Webp भी एक Image Format है जो कि अन्य सभी प्रकार की image से बहुत कम Size में Better Quality देता है |
यदि PNG Image को Webp Lossless Image से Compare करे तो PNG image , webp image से 20 से 30 % ज्यादा साइज़ की होती है जो आपके Blog को Slow कर देती है और यदि बात करे JPEG Image की तो ये भी Webp Image से 25 से 35 % तक ज्यादा साइज़ की होती है |
Webp Image Blog के लिए क्यों जरुरी है :
यदि आप एक Blogger है तो आपको पता होगा की किसी भी Website की Speed आपके लिए कितना मायने रखती है और Website की Loading Speed को बढाने के लिए आपको अपने Blog में कम से कम साइज़ की Image का इस्तेमाल कर सकते है जिसके लिए Webp ( Next Gen Image ) Image Format सबसे best है |
इसमें आप किसी भी image को webp ( Next Gen Image ) में Convert करके इसका इस्तेमाल कर सकते है | यदि आपकी किसी JPG Image का Size 50 KB है तो webp में Convert करने के बाद उसका साइज़ 15 से 25 KB तक हो जाता है | जो आपके ब्लॉग Page को Fast Load होने में मदद करता है |
किसी भी Image को Webp Image में कैसे Convert करे :
यदि आप JPEG , PNG या किसी भी Image को Webp Format में Convert करना चाहते है तो सबसे पहले आपको Webp Converter Site पर जाना होगा | उसके बाद नीचे दिए हुए steps को Follow करना है |
- Webp Converter Site पर जाने के बाद आपको अपनी image को Upload करना है
- उसके बाद आपके उसके नीचे 3 Option मिलेगे
- Quality: (1 to 100, higher means better but larger images)
- Lossless
- Preserve metadata (EXIF, XMP, ICC)
- अब आपको Quality वाले Option में 70 से 90 या आप जिस Quality की Image चाहते है उस हिसाब से इसे कम या ज्यादा कर सकते है |
- यदि आप Lossless पर टिक करते है तो आपकी Image बहुत ज्यादा Compress हो जाएगी
- तीसरे Option में आपको कुछ नही करना है अब आप सीधे अपने image को Download कर सकते है |
यदि आप अपने Computer में Off Line Software इस्तेमाल करना चाहते है जो की webp में किसी भी Image को Convert कर देता है | तो आप नीचे दिए हुए Button पर क्लिक करके Software को Download कर सकते है |
WordPress में Webp Image को कैसे Upload करे :
सबसे पहले आपको अपने WordPress Dashboard में Login करना है और Media option पर जाना है उसके बाद आप Upload Image पर Click करके आप अपनी Image को अपलोड कर सकते है या फिर आप चाहे तो Direct अपनी Post में भी Image को Add कर सकते है |
आप जैसे अपनी image को अभी तक Upload करते थे उसी तरह करना है लेकिन यदि आपको कोई Error या Secuerity Error show हो रहा है तो उसको ढीक करने के लिए आपको अपने Hosting के Cpanel में जाकर कुछ कोड को वहा पर add करना है जो हम आपको देंगे | आप नीचे दिए गए Steps को Follow करे –
- सबसे पहले आपको अपने Hosting के Cpanel में Login करना है और File Manager पर Click करना है | जैसा कि आप नीचे Image में देख सकते है

- उसके बाद आपको Public HTML पर Click करना है और इसे Open करे
- इसे Open करने के बाद आपको wp-includes File को open करना है |
- उसके बाद आपको यहा पर functions.php फाइल मिलेगी |
- जैसा की आप image में देख सकते है |

- इस पर आपको Right Click करके Edit पर Click करना है
- उसके बाद जो Window Open होगी उस पर फिर से edit पर क्लिक करना है
- उसके बाद आपको कुछ इस तरह की Window Open होगी

- सबसे पहले आपको search पर Click करना है जैसा की उपर Image में दिखाया गया है
- उसके बाद आपको getimagesize search करना है |
- उसके बाद आपको ‘image/jpeg’ => ‘jpg’, के नीचे आपको नीचे दिया गया code पेस्ट कर देना है
'image/webp' => 'webp',
उसके बाद आपको फिर से Search पर Click करना है और Image formats search करना है जैसा कि आप नीचे Image में देख सकते है |

यह पर आपको ‘jpg|jpeg|jpe’ => ‘image/jpeg’, के नीचे दिए गए Code को पेस्ट कर देना है
'webp' => 'image/webp',
आपको फिर से search पर क्लिक करने return apply_filters को Search करना है जैसा कि आप नीचे Image में देख सकते है |

अब आपको niche दिया गया Code चित्रानुसार पेस्ट करना है |
'webp',
अब आपको अपनी File को Save Changes पर Click करके Save कर देना है | और Finaly आपका काम हो गया है अब आप अपने WordPress Blog में Webp Image को upload कर सकते है |
आपको अपने WordPress Admin Panel को एक बार Refresh कर लेना है उसके बाद आपका काम ख़त्म अब आप अपनी किसी भी Post या Pages में Next generation Image को आसानी से Upload कर सकते है |
पोस्ट का सारांश :
अभी तक आप लोगो को Next generation Image ( Webp Image ) upload करने में जो problem आ रही थी आशा है कि वो अब ख़त्म हो जाएगी यदि आपको पोस्ट में कोई भी Point समझ में न आया हो तो आप कमेंट करके पुछ सकते है | तो दोस्तों जुड़े रहिये हमारे साथ हम आपके लिए एसे ही अच्छी अच्छी Blogging से जुडी जानकारी लाते रहेगे |
Website aur seo ke lite bahut hi behtreen jankari
Hamare sabhi blogger friends ke liye bahut hi best knowledge hai guru ji
The information given by you is very good and informative and the way you write is also good. Thank you for the information.