क्या आप एक Blogger या website owner है और और अपनी website की loading speed को बढ़ाना चाहते है तो ये पोस्ट आप के बहुत ही काम की हो सकती है आपने कभी न कभी तो CDN का नाम तो सुना ही होगा यदि आप नही जानते कि CDN क्या होता है |
तो आज हम आप को इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे जिससे CDN से जुड़े सारे सवालो का जबाब आपको मेरी इस एक ही पोस्ट में मिल जायेगा तो चलिए जानते है कि cdn क्या होता है |

CDN का पूरा नाम content delivery network होता है | ज्यादातर new bloggers को CDN के बारे में बहुत कम जानकारी होती है इसीलिए वो लोग इसका पूरा फायदा नही उठा पाते है | और यदि आप भी NEW BLOGGER है | और CDN के बारे में कुछ नही जानते है |
तो आज से आप इसके बारे में सबकुछ जान जायेगे क्योकि मै आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से Full details में बता रहा हूँ | actually CDN हमारी website को fast loading करवाने के लिए सबसे popular और important तरीको में से एक है |
जिन लोगो को इसके बारे में अच्छी जानकारी होती है लगभग वो सभी bloggers अपनी वेबसाइट पर content delivery network ( CDN ) का प्रयोग जरुर करते है | क्योकि इससे साईट तो fast load होती ही है और इसके साथ साथ और भी फायदे है जिनको अभी हम आगे डिटेल में जानेगे |
CDN क्या है और कैसे काम करता है :
cdn का मतलब है Content Delivery Network जो कि आप के साईट के content जैसे :- text , image , css आदि को आपके visitors तक बहुत जल्द पहुचाने में मदद करता है जिससे आप के साईट की loading speed बहुत fast हो जाती है |
आपकी site पर जब भी कोई readers आता है या कोई भी आप कि साईट को जब भी access करता है तो उसकी request सबसे पहले आपके hosting server पर जाती है और hosting से वो डाटा उस readers को दिखाई देता है जो वो देखना चाहता है |
मान लीजिये आपकी hosting का server out of country है मतलब आपका visitor india से है और आपकी hosting का server center अमेरिका या जापान में है तो आपकी साईट उस visitor को काफी देर से दिखाई देगी और आपकी loading speed बढ़ जाती है या फिर आप की site का traffic ज्यादा है तब भी आपकी loading speed बढ़ जाती है
लेकिन जब आप किसी content delivery network का इस्तेमाल करते है तो वो आपके hosting server के load को बहुत ही कम कर देता है क्योकि cdn आपकी साईट कि सभी फाइल को copy करके अपने पास रखता है और अपने सभी data center पर उसकी copy भेज देता है |
क्योकि सभी cdn providers के पास लगभग हर देश में बहुत से data centers होते है इसलिए जब भी कोई visitor आपकी site पर आता है तो वो request आपके hosting server पर न जाकर सीधे cdn के hosting center पर जाती है और उस visitor को बहुत ही जल्द उसकी मन चाही फाइल या content show करने लगते है | जैसा कि आप image में देख सकते है |
CDN blog या website के लिए क्यों जरुरी है :
आपको अपने website या blog के लिए content delivery network का इस्तेमाल जरुर करना चाहिए और यदि आप shared hosting का इस्तेमाल करते है तो आप को जरुर इसका इस्तेमाल करना चाहिए क्योकि shared hosting बहुत जल्द down हो जाती है इसलिए इसके इस्तेमाल करने से hosting के down होने का खतरा काफी कम हो जाता है जिससे traffic का loss नही होता |
CDN के प्रयोग से आप कि वेबसाइट को क्या फायदा :
जैसा की आपको अभी तक पता चल गया होगा की content delivery network का हमारे लिए कितना जरुरी है तो चलिए अब हम इससे होने वाले और भी फायदे के बारे में जान लेते है |
1. loading speed : –
यदि आप content delivery network का प्रयोग करते है तो आप के वेबसाइट की speed बहुत ज्यादा बढ़ जाती है क्योकि जब भी कोई visitor आप की site पर आता है तो उसको उसके आस-पास के ही location से ही data को भेज दिया जाता है | और आप कि साईट जल्द open हो जाती है क्योकि visitors को fast loading sites ही ज्यादा पसंद आती है |
2. ज्यादा से ज्यादा traffic को हैंडल करना :
content delivery network के इस्तेमाल करने से आपकी hosting server ज्यादा से ज्यादा visitor को handle कर सकता है क्योकि उसका load काफी कम हो जाता है | क्योकि जब भी आप की पोस्ट viral हो जाती है तो आपकी hosting server crash हो जाता है
और आपको ” internal server error या data server error ” देखने को मिलता है जो इसके इस्तेमाल से काफी कम हो जाता है |
3. sales conversion और pageview बढ़ता है :
जब आप की साईट fast load होती है तो pageview और sales अधिक होते है क्योकि जब कोई साईट 3 या 4 second से ज्यादा टाइम लेती है open होने में तब visitor वो साईट छोड़ कर दूसरी site पर चला जाता है |
4. search ranking improve होती है :
यदि आपको नही पता तो मै बता दू कि google के अपने 200 search ranking factor है जिसका इस्तेमाल google किसी भी page को rank करने के लिए करता है जिनमे से एक loading speed भी है यदि आपकी loading speed fast है तो search में rank करने के chance बढ़ जाते है |
5. Bounce rate घटता है :
यदि आप की साईट fast load नही होती तो आपका bounce rate बढ़ जाता है जो कि इस service का इस्तेमाल करने से काफी कम हो जाती है |
website के लिए कौन सा CDN best है :
वैसे तो आपको बहुत से content delivery network मिल जायेगे लेकिन मै कुछ टॉप के best service provider है जैसे :- keycdn , Cloudflare और maxcdn जैसे बहुत सी कंपनिया है जो कि free और pad दोनों service देती है | इनमे से आप किसी भी service का इस्तेमाल कर सकते है |
post summry :-
मुझे आशा है की आप को इस पोस्ट से cdn ( content delivery network ) के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिला होगा यदि फिर भी आप को कोई सवाल पूछना चाहते है तो कमेंट कर सकते है हम जल्द ही आपकी समस्या को solve करने की कोसिस करेगे |