Hallo Bloggers आज हम बात करेगे कि guest post या guest blogging क्या होती है और और इसके क्या क्या फायदे है यदि आप एक blogger है तो आप को guest posting के बारे में जानना बहुत ही जरुरी है क्योकि इसके बहुत से फायदे है | लेकिन यदि आपको नही पता कि blog और blogging क्या होती है तो आप को ये पोस्ट पढनी चाहिए |

जिनके बारे में हम आगे बहुत विस्तार से बात करने वाले है इसलिए आपके guest post को लेकर जितने भी Doubt है आज उन सभी doubt को हम clear करने की कोसिस करेगे और इसके साथ साथ हम आपको ये भी बतायेगे कि guest blogging कैसे करे और किन किन बातो का विशेष ध्यान रखना चाहिए |
तो चलिए सबसे पहले जानते है कि guest पोस्ट कहते किसे है |
Guest post क्या है या guest post किसे कहते है ?
जब कोई blogger किसी दुसरे blog के लिए पोस्ट लिखता है तो उसे guest post कहते है यदि और भी आसन भाषा में कहे तो जब आप किसी दुसरे वेबसाइट या blog पर पोस्ट लिखते या publish करते है तो उसे ही guest posting या guest blogging कहते है |
और जो blogger ये post लिखता है उसे guest blogger कहते है example के लिए मान लीजिये की आपने कोई पोस्ट लिखी और उस पोस्ट को आपने मेरी वेबसाइट TechRahul.com पर publish करवा दी तो इसे ही guest posting या guest blogging कहते है |
guest blogging या guest posting करने के क्या फायदे है ?
guest blogging करने कई फायदे है लेकिन मै आपको यहा पर 5 सबसे बढे और importent फायदे के बारे में बताने वाला हु जिसकी जरुरत हर blogger को होती है |
1. Blog की traffic और ranking बढती है :
यदि आप किसी एसे blog पर guest posting करते है जिस पर लाखो का traffic per month है तो आप उस blog पर यदि अपनी पोस्ट share करते है तो आप समझ सकते है कि आपके blog पर भी बहुत सारा traffic आता है क्योकि आपने उस पोस्ट में अपनी link दी हुयी होती है यदि आप जानना चाहते है कि link क्या होती है और कितने प्रकार कि होती है तो ये पोस्ट पढ़े – Type of link in hindi
जिस पर क्लिक करके visitors आपके blog पर भी आता है जिससे आपके blog की traffic और ranking दोनों improve होती है लेकिन इसके लिए आपको high क्वालिटी पोस्ट लिखना होगा जिससे लोग आपकी पोस्ट को पसंद करे और आपकी दूसरी पोस्ट भी पढना चाहे |
2. आपके Blog को high quality backlink मिलती है :
जब आप किसी दुसरे blog पर post करते है तो आपको high quality do follow backlink मिलती है जो seo और आपके blog ranking के लिए बहुत जरुरी है do follow backlink से आपकी site की ranking बढती है |
3. दुसरे bloggers से अच्छा रिश्ता बनता है :
आप जिस guest post करते है उस blog के owner से आपका रिश्ता भी अच्छा बनता है जिससे आपको भविष्य में यदि कोई भी problem आती है तो आप उनसे हेल्प भी ले सकते है |
4. आपका blog पापुलर होता है :
यदि आपके blog की traffic बहुत कम है तो आपके blog को जानने वाले बहुत कम होंगे लेकिन जब आप guest blogging करते है तो दुसरे blog के visitors भी आपके blog पर आते है और अपने blog के बारे में जानकारी लेते है जिससे आपका blog भी popular होता है और ज्यादा से ज्यादा लोग आपके blog और आपके बारे में जानते है
5. writing skill में सुधार होता है :
guest blogging का ये सबसे बड़ा फायदा है कि जब आप दुसरे blog के लिए पोस्ट लिखते है तो उस blog का owner आपकी गलतियों को बताता है जिससे आप अपने writing skill में सुधार कर सकते है और अपने पुराने पोस्ट को भी modify करके उसे भी improve कर सकते है |
Guest post करते समय आप कुछ बातो का विशेष ध्यान रखे :
जैसा कि आपको पता ही होगा कि सही जगह पर मेहनत करने से आपको अच्छा result मिलता है लेकिन बेकार जगह पर मेहनत करने से आपको कोई result नही मिलता या side effect देखने को मिल सकते है उसी तरह आपको guest post करते समय भी कुछ ख़ास बातो को ध्यान में रख कर ही guest पोस्ट या guest blogging करे जिससे आपको अधिक लाभ मिले |
1. जिस blog पर guest पोस्ट करना है पहले उसके बारे में जान ले :
आप जिस भी blog / website पर guest posting करने जा रहे है सबसे पहले उसके बारे में भी थोड़ी research जरुर कर ले क्योकि अच्छे blog पर कि गयी एक ही guest पोस्ट बेकार blog पर 10 पोस्ट करने के बराबर होती है इस लिए उस blog के बारे में कुछ importent बाते जान लेना जरुरी है जैसे :-
- उस blog कि alexa ranking कितनी है , जितनी कम हो उतना अच्छा होता है
- DA और PA जरुर चेक करे , ये जितना ज्यादा हो उतना best होता है
- spam score भी जरुर देखे , ये जितना कम हो उतना अच्छा होता है |
- उसने किस किस साईट से backlink बनाई है ये भी देखे
- और सबसे जरुरी है कि उस blog की traffic कितनी है जितनी ज्यादा traffic उसकी होगी उतनी ज्यादा traffic आपको मिलने के chance है |
- guest blogging में आप जितनी अच्छी साईट पर काम करगे उतने ही अच्छे आप को result भी मिलेगे
2. जितना हो सके high quality post लिखे :
आप guest posting के लिए जो भी पोस्ट लिख रहे है उसे जितना हो सके high क्वालिटी में लिखे जिससे आप को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिले guest की पहचान के लिए ये कुछ चीजे जरुरी है |
- post को minimum 1000 word में जरुर लिखे
- ज्यादा बढ़ा पैराग्राफ न लिखे
- keyword stuffing न करे
- post में एक image जरुर डाले
- tital के साथ साथ h2 , h3 आदि subheading का भी इस्तेमाल करे
3. copyright post न करे :
दुसरे blog पर जो भी post publish करे वो fresh post होनी चाहिए copyright post न भेजे क्योकि copyright post कोई भी admin allow नही करता इससे आप दोनों को नुकसान होगा| यदि हो सके तो trending topic पर post लिखे
4. proper keyword research के बाद ही post लिखे :
जो भी पोस्ट लिखे उसके बारे में अच्छे से proper keyword research जरुर करे और आवश्यकता अनुसार ही keyword लिखे फालतू के keyword पोस्ट में न डाले post से releted keyword का ही इस्तेमाल करे
5. Best high quality image का इस्तेमाल करे :
जैसा की मैंने पहले ही बताया कि पोस्ट में एक image होना जरुरी है लेकिन copyright image का इस्तेमाल न करे खुद से create करके high quality image ही डाले आप चाहे तो बहुत सी एसी image वेबसाइट है जो फ्री में copyright free image provide करती है आप उनका इस्तेमाल कर सकते है |
6. अपने niche से releted blog पर ही guest post लिखे :
guest posting हमेसा अपने niche से रिलेटेड blog या website पर करे जैसे यदि आपका blog health के बारे में है तो आप health वाली site पर ही guest पोस्ट करे
7. थोड़ी information अपने और अपने blog के बारे में भी दे :
post कम्पलीट होने के बाद अपने और अपने blog के बारे में भी थोड़ी डिटेल जरुर डाले जिससे उस पोस्ट पर आने वाले visitors आप के बारे में भी जानकारी कर सके ये काम आप पोस्ट के starting में या पोस्ट के last में भी कर सकते है |
8. अपनी publish हुई पोस्ट को moniter करे :
आपकी की पोस्ट जिस भी blog पर publish की गयी है उसे देखते भी रहे और उस पर आने वाले कमेंट और query का रिप्लाई भी करे इससे आपके ऊपर users का trust भी build होगा और users को अपने सवालो का जबाब भी मिल जायेगा |
आज आपने क्या सीखा :-
आज आपने guest post करने के 5 फायदे और गेस्ट पोस्ट करने से पहले 8 जरुरी बातो को जाना यदि आपको अभी भी guest blogging से जुडी कोई जानकारी चाहिए या कोई सवाल पूछना चाहते है तो आप कमेंट कर सकते है |
हम आपके कमेंट का जल्द से जल्द रिप्लाई करने की कोसिस करेगे धन्यबाद |
Best Information on Guest Posting In Hindi