WordPress Plugins क्या है वर्डप्रेस में plugin कैसे install करे 3 best तरीके

wordpress plugins kya hai aur kaise install kare

क्या आप blogging शुरू करने कि सोच रहे है या wordpress पर blog बनाने वाले है यदि इसका जबाब हाँ है तो आपको अपने wordpress blog के लिए plugins की जरुरत पड़ेगी जिसके बारे में आज हम आपको बताने वाले है कि wordpress plugins क्या है और और आप plugins को wordpress में कैसे install कर सकते है |

यदि आप blogspot पर blogging करते है या करने वाले है तो आप plugins का इस्तेमाल नही कर सकते लेकिन wordpress के लिए plugins की सुविधा available है और आप इनका इस्तेमाल कर सकते है इसकी मदद से आपके बहुत से काम आसन हो जाते है जैसे on page seo करना , home page design करना , cache clear करना आदि |

आप जो काम किसी develepers को पैसे देकर कराते है वो काम आप in wordpress plugins कि मदद से free में कर सकते है | इस पोस्ट में हम आपको plugins के बारे में पूरी जानकारी देंगे और wordpress plugins को install करने के 3 तरीके भी बतायेगे तो चलिए इसके बारे में details में जानते है |

wordpress plugins क्या है ?

जिन लोगो को coding की knowledge नही होती उनके लिए plugins एक best option है अपने wordpress blog में किसी भी features को add करने का यदि simple शब्दों में कहे तो plugins coding का एक group होता है जो आपके किसी भी काम को बहुत ही आसान बना देते है अधिकतर wordpress users अपने blog के लिए wordpress plugins का ही इस्तेमाल करते है |

यदि आपको भी coding नही आती और आप अपने blog में अपने मनपसंद features को add करना चाहते है तो आप बहुत ही आसानी से wordpress plugin का इस्तेमाल करके अपने blog के सारे काम कर सकते है जो कि बहुत ही आसन है |

अभी तक आप समझ गये होंगे कि wordpress plugins क्या है जिसकी मदद से आप केवल drag और drop से अपने blog को design कर सकते है तो चलिए अब जानते है कि plugins को install कैसे करते है |

wordpress plugins कैसे install करे ?

wordpress blog में plugin install करने के 3 सबसे best तरीके है जिन्हें हम details में जानेगे

  1. wordpress dashboard से plugins install करना
  2. wordpress plugins upload करना
  3. cpanel से wordpress plugin install करना

1. wordpress dashboard से plugins कैसे install करे ?

ये तरीका सबसे ज्यादा आसन और simple है इसलिए लगभग 90% wordpress users इसी method से अपने wordpress blog में plugins को install करते है | यदि आप भी direct अपने dashboard में plugins को install करना चाहते है तो सबसे पहले अपने wordpress account में login हो जाये |

उसके बाद आपको left side में plugins का एक option दिखाई देगा उस पर आप जैसे ही माउस ले जायेगे आपको तीन option दिखाई देगे 1. Installed plugins 2. add new 3. plugin editor इनमे से आपको दुसरे नंबर add new पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने एक page open हो जायेगा जैसा कि आपको नीचे image में दिखाया गया है |

wordpress plugins kaise install kare

अब आपको नंबर 3 पर उस plugin को search करना है जिसे आप install करना चाहते है जैसे हमने यहा पर yoast plugin को search किया है उसके बाद आपको install now पर क्लिक करके activate कर लेना है | इसमें आपको बहुत से free plugin मिल जायेगे और इस method से आप सिर्फ वही plugins install कर सकते है जो wordpress.org पर उपलब्ध है |

2. wordpress में plugins upload कैसे करे ?

बहुत से plugin एसे भी होते है जो wordpress.org पर उपलब्ध नही होते ज्यादातर जो plugins paid होते है उनको उन्ही के website से download करके install करना पड़ता है जिसके लिए आपको जो plugins install करना है सबसे पहले उसे download करले उसके बाद जैसा कि आपको ऊपर image में दिखाया गया है नंबर 5 पर upload plugin पर क्लिक करना है |

उसके बाद आपने जो plugin download किया था उसे सेलेक्ट करके upload कर देना है और install करके activate कर लेना है लेकिन आप इसमें आप .zip फोर्मेट की files को ही upload कर सकते है |

3. cpanel से wordpress plugin कैसे install करे ?

इसका इस्तेमाल ज्यादातर प्रोफेसिनल लोग करते है या जब किसी users का काम ऊपर बताये गए दोनों तरीको से नही होता तो वो cpanel से ही wordpress plugins को install करते है यदि आप भी cpanel से plugins को install करना चाहते है तो आपको उसके लिए सबसे पहले अपने cpanel में login करना होगा |

उसके बाद आपको public_html >> wp-content >> plugins folder को open करना है उसके बाद आपको ऊपर upload का option मिलेगा उसपर क्लिक करके आपको अपनी plugins कि download कि हुयी zip फाइल upload कर देनी है |

और उसे extract कर देना है बस आप का काम हो गया अब आप जान चुके है कि wordpress plugins को install कैसे करते है

wordpress में plugins को activate और deactivate कैसे करे ?

अभी तक आपने सीखा कि wordpress में plugin को install कैसे करते है और जानेगे कि plugins को activate और deactivate कैसे करते है यदि आप ऊपर बताये गए दोनों तरीके से plugin install करते है तो आप को वही पर activate का option मिल जाता है |

लेकिन यदि आपने plugin को cpanel से install किया है तो आपको अपने wordpress के dashboard में आना है और plugins पर क्लिक करना है या plugins पर माउस ले जाने के बाद आपको installed plugins पर क्लिक करना है यह पर आपको सभी install plugin कि लिस्ट मिल जाएगी |

जिसे आप अपनी इच्छा अनुसार activate या deactivate कर सकते है |

wordpress plugins को delete कैसे करे ?

इसका तरीका बहुत ही सिम्पल है जिस तरह से आपने plugin को activate या deactivate किया उसी तरह आपको वही पर plugin को delete करने का option मिल जाता है फिर भी आपके लिए एक बार बता देता हु किसी भी plugin को डिलीट करने के लिए आपको plugins >> installed plugins पर जाना है |

और आप जिस plugin को डिलीट करना चाहते है सबसे पहले उसको deactivate करना होगा उसके बाद आपको उसी plugin के नीचे आपको डिलीट का भी option भी मिला जायेगा जिसे आप अपने plugin को delete कर सकते है |

wordpress per kitna plugin ek sath install kar sakte hain

wordpress में आप एक साथ 50 से 60 plugins install कर सकते है लेकिन आपको 15 से 20 plugin ही install करनी चाहिए जो जरुरी हो नही तो आपकी साईट कि speed कम हो जाएगी

क्या हम blogger blog पर plugin install कर सकते है ?

नही आप blogger या blogspot blog पर plugins का इस्तेमाल नही कर सकते है

अब तक आप जान गये होंगे कि wordpress plugins क्या होते है और इनको कैसे install करना है जिसके साथ साथ app ने plugin को activate करना , deactivate करना और plugin को डिलीट करना सीखा यदि आपको इस पोस्ट से कोई भी हेल्प मिली हो तो इसे अपने अन्य blogger friends के साथ जरुर share करे |

और आपको कुछ भी पूछना है तो आप कमेंट में पूछ सकते है हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जबाब देने कि कोसिस करेगे |

~ जय हिन्द ~

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.